Advertisement
जी प्लस टू में बना पर्यटक सुविधा केंद्र
पटना सिटी : कंगन घाट गंगा तट पर पर्यटन विभाग की ओर से जी प्लस टू भवन में पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया गया है.बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की ओर से सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य 350 वां शताब्दी गुरुपर्व के समय होना था, लेकिन जमीन नहीं मिलने व जलजमाव की स्थिति में कार्य […]
पटना सिटी : कंगन घाट गंगा तट पर पर्यटन विभाग की ओर से जी प्लस टू भवन में पर्यटक सुविधा केंद्र बनाया गया है.बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की ओर से सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य 350 वां शताब्दी गुरुपर्व के समय होना था, लेकिन जमीन नहीं मिलने व जलजमाव की स्थिति में कार्य पूर्ण नहीं हो पाया. सुविधा केंद्र में शुकराना समारोह व 351 वां प्रकाश पर्व में शामिल होने आयी संगत को ठहराया भी गया था. हालांकि अर्ध निर्मित पर्यटक सुविधा केंद्र में अभी ऊपरी हिस्से में गुरुद्वारा के आकृति वाली गुंबद का निर्माण कार्य बाकी है. इसके अलावा भी फिनीशिंग कार्य समेत अन्य कार्य अधूरे है. जिसे पूर्ण कराने का काम चल रहा है. निर्माण कार्य में लगे कंपनी के कर्मियों ने बताया कि गुंबद का कार्य भी जनवरी तक पूर्ण करा लिया जायेगा.
संगत हाल व 28 कमरों की सुविधा
विभाग के कार्यपालक अभियंता अवधेश शर्मा व कनीय अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर 120 फुट लंबाई व 63 फीट चौड़ाई वाली संगत हॉल का निर्माण कराया गया है.
इसमें एक किचन व स्टोर रूम की सुविधा है. इसके अलावा एक कार्यालय कक्ष भी रहेगा. इसी प्रकार द्वितीय तल्ला पर 28 कमरों का निर्माण कराया गया है. जो दो ब्लॉक 14-14 कमरों का बना है. जो सुविधाओं से उक्त होगी. पर्यटक सुविधा केंद्र के आगे खुले स्थान में हरियाली की सुविधा रहेगी, तो बाहर में पार्किंग की व्यवस्था होगी. ताकि संगत को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. बताया जाता है कि लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से पर्यटक सुविधा केद्र का निर्माण कराया गया है.
यह निर्माण सारण जिला प्रशासन की ओर से गंगा तट पर स्थित जमीन को मुहैया कराया गया था.इसके बाद विभाग की ओर से यहां निर्माण कार्य आरंभ कराया गया. बीते 23 दिसंबर को पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार व प्रबंधक निदेशक इनायत खान ने शिलापट्ट लगाया गया. विभाग के लोगों की मानें तो कार्य पूर्ण होने की स्थिति में इसका उद्घाटन कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement