17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जिंदल पावर प्लांट से बिहार को मिलेगी 300 मेगावाट बिजली

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 3.09 रुपये बिजली खरीदने पर दी मंजूरी पटना : बिहार को जिंदल पावर प्लांट से अब 300 मेगावाट बिजली मिल सकेगी. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 15 जनवरी से जिंदल पावर प्लांट से बिजली खरीदने पर अपनी मंजूरी दे दी है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 3.09 रुपये की दर […]

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 3.09 रुपये बिजली खरीदने पर दी मंजूरी
पटना : बिहार को जिंदल पावर प्लांट से अब 300 मेगावाट बिजली मिल सकेगी. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 15 जनवरी से जिंदल पावर प्लांट से बिजली खरीदने पर अपनी मंजूरी दे दी है.
बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने 3.09 रुपये की दर से प्रति यूनिट बिजली खरीदने पर मुहर लगायी है. इससे अब ओड़िशा में चल रहे जिंदल पावर प्लांट से बिहार हर दिन 300 मेगावाट बिजली खरीद सकेगा. बिहार बिजली कंपनी के हुए करार में जिंदल कंपनी 25 सालों तक बिजली बेच सकेगी.
जिंदल व बिहार बिजली कंपनी के बीच तीन साल पहले ही 300 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए करार हुआ था. जिंदल कंपनी ने बिहार में दिसंबर 2018 से 300 मेगावाट बिजली देने सहमति जतायी थी. पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में ही जिंदल कंपनी दिसंबर 2017 से ही 300 मेगावाट बिजली देने को तैयार हो गयी. ऐसे में बिहार पावर होल्डिंग कंपनी ने विद्युत विनियामक आयोग के सामने याचिका दायर की और इसके लिए ट्रैरिफ निर्धारित करने का प्रस्ताव दिया.
इस पर विद्युत विनियामक आयोग ने सुनवाई की और 3.09 रुपये की दर से प्रति मेगावाट बिजली खरीदने का ट्रैरिफ निर्धारित किया. आयोग के चेयरमैन एसके नेगी और सदस्य आरके चौधरी व राजीव अमित ने 15 जनवरी से बिजली खरीदने पर अपनी मुहर लगा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें