17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में ड्राइविंग की तो लाइसेंस होगा रद्द

पुलिस कर रही जोर-शोर से तैयारी विजय सिंह पटना : सूबे में शराब बंदी के बाद शराब की ब्लैक सप्लाई जारी है. चोरी-चुपके घरों में दोस्तों के साथ पार्टी चल रही है. सप्लायर होम डिलिवरी कर रहे हैं और मौज-मस्ती के बाद देर रात नशे की हालत में लाेग अपनी बाइक व कार को ड्राइव […]

पुलिस कर रही जोर-शोर से तैयारी
विजय सिंह
पटना : सूबे में शराब बंदी के बाद शराब की ब्लैक सप्लाई जारी है. चोरी-चुपके घरों में दोस्तों के साथ पार्टी चल रही है. सप्लायर होम डिलिवरी कर रहे हैं और मौज-मस्ती के बाद देर रात नशे की हालत में लाेग अपनी बाइक व कार को ड्राइव करके घर जा रहे हैं. कई बार नशे की हालत में लोग पकड़े भी जा चुके हैं.
अब तक शराब को लेकर बनाये गये एक्ट के तहत कार्रवाई होती रही है, लेकिन अब इस कड़ी में पुलिस की तरफ से और सख्त कदम उठाये जाने हैं. नशे की हालत में ड्राइविंग करते पकड़े गये लोगों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई बहुत जल्द शुरू हो सकती है. ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई से पहले पुलिस कानूनी सलाह ले रही है. इसके लिए लीगल एडवाइजर से बात की जा रही है.
शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गये लोगों पर किस तरह से कार्रवाई हो सकती है, इसके हर पहलू को खंगाला जा रहा है. फिलहाल अब तक की जो तैयारी है, उसके हिसाब से प्रति महीने पुलिस ऐसे लोगों की रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके बाद इस रिपोर्ट को लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव बनाकर वाया जिला प्रशासन परिवहन विभाग को भेज जायेगा.
केस-वन
– पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के स्कार्ट का ड्राइवर पकड़ा गया था नशे की हालत में: 12 नवंबर 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की स्कॉर्ट के एक चालक (सिपाही) ओमप्रकाश को नशे में गिरफ्तार किया गया था.
– पूर्व विधायक का बेटा कार में दोस्त संग जाम लड़ाते हुआ था गिरफ्तार: 22 सितंबर 2017 की देर रात में बुद्ध मार्ग पर स्थित एक होटल के सामने सफारी गाड़ी में जाम लड़ाते तीन लोग पकड़े गये थे. इसमें गोपालगंज के पूर्व विधायक का बेटा प्रेम कुमार उर्फ प्रेम शंकर भी शामिल था.
– पाटलिपुत्र में पकड़े गये थे सात लाेग, शराब के नशे में कार से लौट रहे थे घर : 21 मार्च 2017 को पाटलिपुत्रा पुलिस ने अल्पना मार्केट के पास से सात लोगों को गिरफ्तार किया था. यह लोग शराब के नशे में थे, पार्टी करके कार से मस्ती करने सड़क पर निकले थे. चेकिंग में पकड़े गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें