Advertisement
वृद्ध को तांत्रिक बता खंती से किया घायल
दुल्हिनबाजार : थाना क्षेत्र के सोनियामां गांव में शनिवार की देर रात युवक ने दालान में सो रहे वृद्ध को तांत्रिक बता कर खंती से मार कर घायल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सोनियामां गांव निवासी 65 वर्षीय मुचन मांझी शनिवार की रात घर से खाना खाकर अपने दालान में सोने […]
दुल्हिनबाजार : थाना क्षेत्र के सोनियामां गांव में शनिवार की देर रात युवक ने दालान में सो रहे वृद्ध को तांत्रिक बता कर खंती से मार कर घायल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सोनियामां गांव निवासी 65 वर्षीय मुचन मांझी शनिवार की रात घर से खाना खाकर अपने दालान में सोने चला गया.
मध्य रात्रि होते ही गांव के ही मुसाफिर मांझी के 27 वर्षीय पुत्र रामू मांझी दालान में सोये मुचन मांझी के पास आ धमका और उसे तांत्रिक कहते हुए खंती से मारने लगा. यह देख बगल में सो रहा मुचन मांझी का 10 वर्षीय पौत्र शंकर कुमार शोरगुल करने लगा, जिसकी आवाज सुन कर घरवाले और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि मुचन मांझी गंभीर रूप से घायल है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने 102 एंबुलेंस कर्मी को दिया.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी ने घायल को दुल्हिनबाजार पीएचसी लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच भेज दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि रामू मांझी की मां कुछ दिन पहले ठंड लगने से मर गयी थी, लेकिन रामू मांझी का कहना है कि उसके मां को मुचन मांझी ने तंत्र-मंत्र से मार दिया. वहीं दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. जबकि मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और रामू मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement