पटना /फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव के पास भीड़-भाड़ इलाके में अपराधियों ने मछली बिक्रेता फुलचंद (30 वर्ष ) को गोलियों से भून डाला. उसे इलाज के लिए पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. फुलचंद पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की थी, हालांकि उसे दो गोली […]
पटना /फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव के पास भीड़-भाड़ इलाके में अपराधियों ने मछली बिक्रेता फुलचंद (30 वर्ष ) को गोलियों से भून डाला. उसे इलाज के लिए पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. फुलचंद पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की थी, हालांकि उसे दो गोली लगी थी और अत्यधिक खून निकलने से शनिवार की देर रात मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस में भेज दिया है.
परिजनों के बयान के आधार पर इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी और इस मामले में मात्र एक घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपित चंदन व रंधीर को गिरफ्तार कर लिया. फुलचंद संगतपर का रहने वाला है और ये दोनों भी उसी मुहल्ले के रहने वाले हैं. तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की प्रक्रिया चल रही थी. यह घटना शनिवार की रात्रि करीब दस बजे टमटम पड़ाव पर घटित हुई. फायरिंग की आवाज सुन कर इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया.
घटना का कारण जमीन व मकान का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन करने में जुटी है. फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने बताया कि इन लोगों का आपस में जमीन व मकान को लेकर विवाद चल रहा था और इस मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गयी है.
खदेड़ कर मारी गोली
बताया जाता है कि टमटम पड़ाव पर मछली बेचने वाले फूलचंद अपने काम को निबटा कर संगतपर स्थित घर जाने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच दूसरे गुट के अपराधी पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों की गोलीबारी से बचने के लिए फुलचंद भागने लगा और चौराहे पर मिठाई दुकान के सामने गिर गया. इसके बाद अपराधियों ने उसे वहीं गोली मारी. फूलचंद को एक गोली उसके सीना में और दूसरी गोली पीठ में लगी थी. फूलचंद की मां उषा देवी भी बेटे के साथ ही मछली बेचती है.