पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि ने बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 को आयोजित होने वाली मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर बैठक की. इसमें डीएम ने गांधी मैदान में बनने वाली मानव शृंखला के लिए बिहार का नक्शा एवं गेट नंबर 01, 05, 07 और 10 से निकलने वाली मानव शृंखला के पथ को चुना एवं रस्सी से चिह्नित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने मानव शृंखला के प्रत्येक 10 मीटर पर एक झंडा लगाने, गेट नंबर 10 से रोस्ट्रम तक रास्ते के दोनों तरफ स्लोगन व पेंटिंग लगाने का निर्देश दिया.
गांधी मैदान के गेट नंबर 01, 05, 07 एवं 10 पर बाल विवाह निषेध एवं दहेज प्रथा निषेध से संबंधित फ्लैक्स व तोरण द्वार लगाये जायेंगे. वहीं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने कहा कि जो मानव शृंखला का विरोध करना चाहते हैं उन से संघ द्वारा यह अपील की जा रही है कि वे इस अभियान में शामिल होकर सामाजिक कुप्रथा के विरुद्ध अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.