मसौढ़ी : दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता को लेकर आगामी 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर शनिवार को अनुमंडलय कार्यालय परिसर में कार्यालय के कर्मियों ने पूर्वाभ्यास किया. इसके बाद एसडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय से प्रखंड कार्यालय तक साइकिल रैली निकाली गयी . मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो रिजवान, संदीप कुमार, अश्विन सिंह , अधिवक्ता चंद्रकेत सिंह चंदेल, सेवानिवृत शिक्षक कृष्णा सिंह आदि मौजूद थे.
Advertisement
गयी .घर- घर से जुटेंगे लोग अिभयान में
मसौढ़ी : दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता को लेकर आगामी 21 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला की तैयारी को लेकर शनिवार को अनुमंडलय कार्यालय परिसर में कार्यालय के कर्मियों ने पूर्वाभ्यास किया. इसके बाद एसडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय से प्रखंड कार्यालय तक साइकिल रैली निकाली गयी . […]
खुसरूपुर. दहेज और बाल विवाह के विरोध मे बनने वाली मानव मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास शनिवार को प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया. इसके लिए उन्होंने जागरूकता अभियान भी चलाया. मौके पर सीडीपीओ अनिता जायसवाल, पर्यवेक्षिका बिंदु कुमारी, प्रमिला कुमारी,कार्यालय कर्मी मिथिलेश कुमार,पवन कुमार आदि मौजूद थे.
पटना सिटी.रोटरी क्लब पटना सिटी की ओर से बाल विवाह व दहेज प्रथा रोकने के लिए 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास स्कूली बच्चों के साथ किया गया. हाजीगंज में आयोजित कार्यक्रम में सर्वोदय स्कूल व टेंडर हार्ट स्कूल के बच्चों व शिक्षिकाओं के साथ पूर्वाभ्यास कराया गया, जिसकी अध्यक्षता क्लब की अध्यक्षा जूली भार्गव व संचालन सचिव रुचि अरोड़ा ने की. इस मौके पर डिस्ट्रिक चेयरमैन अनंत अरोड़ा व रवि भार्गव, पंकज सिंह, कृष्णा सिंह, जगन्नाथ, प्रवीण कुमार, रूही सिंह, रश्मि कुमारी, बबली व शिखा शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement