पटना : बिहार बोर्ड की ओर से वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2018 में भाग लेनेवाले दिव्यांग, नेत्रहीन व शारीरिक रूप से अशक्त परीक्षार्थियों को अब राइटर की सुविधा दी जायेगी. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से नन मैट्रिक स्तर के लेखक की सुविधा दी जायेगी. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विद्यालयों के प्रधान अपने विद्यालय के उक्त कोटि के परीक्षार्थियाें की सूची साक्ष्य समेत अपने-अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से 18 जनवरी तक समिति कार्यालय में अनिवार्य रूप से भेजवा दें. ताकि, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा से संबंधित आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा सकें.
BREAKING NEWS
मैट्रिक परीक्षा में भाग लेनेवाले दिव्यांगों के लिए अब राइटर
पटना : बिहार बोर्ड की ओर से वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2018 में भाग लेनेवाले दिव्यांग, नेत्रहीन व शारीरिक रूप से अशक्त परीक्षार्थियों को अब राइटर की सुविधा दी जायेगी. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से नन मैट्रिक स्तर के लेखक की सुविधा दी जायेगी. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विद्यालयों […]
23 व 24 फरवरी को नेत्रहीन देंगे परीक्षा
नेत्रहीन परीक्षार्थी विज्ञान विषय के बदले संगीत और गणित विषय के जगह पर गृह विज्ञान की परीक्षा देंगे. उन परीक्षार्थियों के लिए तिथि और विषय कोड अलग से दिये जा रहे हैं. इनमें 23 और 24 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. 23 को संगीत विषय की परीक्षा ली जायेगी. जिसका विषय कोड 125 होगा. वहीं, 24 फरवरी को गृह विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. जिसका विषय कोड
126 होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement