पटना : सीएम व उनके बॉडीगार्ड को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाला एक वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी मिलते ही वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले आरोपित पोयमा को फतुहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उक्त आरोपित फतुहा के ही मोसिमपुर कुर्था का रहने वाला है. बताया जाता है कि पकड़ा गया […]
पटना : सीएम व उनके बॉडीगार्ड को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाला एक वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी मिलते ही वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले आरोपित पोयमा को फतुहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उक्त आरोपित फतुहा के ही मोसिमपुर कुर्था का रहने वाला है. बताया जाता है कि पकड़ा गया व्यक्ति मजदूर है.
उससे किसी ने ये वीडियो बनवाया है और उसे वाट्सअप पर वायरल कर दिया. यह वीडियो फतुहा के जदयू नेता व पटना जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष आशीष पटेल उर्फ डिंपल के भी वाट्सअप पर आया. उन्होंने मामले की गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को फतुहा थाने में लिखित शिकायत कर दी. इसके बाद फतुहा पुलिस तुरंत ही एक्शन में आयी और पोयमा के तमाम संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे किसी ने शराब की बोतल दी थी और बोलने को कहा तो उसने बोल दिया और उन लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया.
उक्त वायरल वीडियो में सीएम नीतीश कुमार व उनके बॉडीगार्ड को बम से उड़ाने की धमकी देने के साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. बिहार में शराबबंदी, बालू को लेकर अभद्र टिप्पणी की गयी है. लेकिन उक्त वीडियो में यह भी स्पष्ट है कि उससे कोई यह बात बुलवा रहा है, क्योंकि उसने बीच में ही पूछा है कि और भी कुछ बोलना है तो दूसरी ओर से उसे और भी बोलने को उकसा रहा होता है. हालांकि जिन लोगों ने यह वीडियो वायरल करने की साजिश की है, उनके नाम की जानकारी फतुहा पुलिस को हो चुकी है और गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है. प्राथमिकी दर्ज कराने वाले जदयू नेता आशीष पटेल ने बताया कि इस तरह साजिश के तहत सीएम के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी असहनीय है.