एनएमसीएच में बिजली संकट से चार दिनों से ठप पड़ा है आॅपरेशन
Advertisement
बंद पड़े आॅपरेशन थियेटर में मरीजों की हुई ड्रेसिंग
एनएमसीएच में बिजली संकट से चार दिनों से ठप पड़ा है आॅपरेशन आज शुरू हो सकता है मरीजों का आॅपरेशन पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजली की वजह से बंद पड़े आॅपरेशन थियेटर में शुक्रवार को आॅपरेशन के नाम पर मरीजों की ड्रेसिंग की गयी. वह भी इएनटी व हड्डी रोग विभाग […]
आज शुरू हो सकता है मरीजों का आॅपरेशन
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजली की वजह से बंद पड़े आॅपरेशन थियेटर में शुक्रवार को आॅपरेशन के नाम पर मरीजों की ड्रेसिंग की गयी. वह भी इएनटी व हड्डी रोग विभाग में. निश्चेतना के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार की मानें, तो महिला व प्रसूति विभाग में दो छोटे आॅपरेशन हुए, जबकि मशीनों के स्टेरिलाइजेशन के लिए आंशिक तौर पर मिली बिजली से हड्डी व इएनटी विभाग में मरीजों के घाव की ड्रेसिंग व छोटा आॅपरेशन का कार्य किया गया.विभागाध्यक्ष की मानें, तो शनिवार से मेजर आॅपरेशन हो सकता है. शुक्रवार की शाम तक सर्जरी ओटी में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी. ऐसे में शुक्रवार को भी यहां अंधेरा कायम रहा. हालांकि, विभागाध्यक्ष का कहना है कि देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल हो सकती है. मैकेनिकल दल काम कर रहा है.
इधर, महिला व प्रसूति विभाग व इमरजेंसी में माइनर आॅपरेशन ड्रम में उपकरणों को स्टेरिलाइज कर आॅपरेशन कराया गया. दूसरी ओर, स्थिति यह है कि आॅपरेशन कराने वाले मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. मालूम हो कि बीते सोमवार की शाम महिला व प्रसूति विभाग के इलेक्ट्रिकल पैनल बोर्ड में लगी आग का असर यह रहा कि बिजली के अभाव में मंगलवार से सर्जरी के जनरल ओटी में आॅपरेशन बाधित कर दिया गया था, जबकि बुधवार से अधिकांश विभाग में आॅपरेशन ठप पड़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement