36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस गोदाम के कर्मी को बंधक बना कर दो लाख रुपये की लूट

तीन बाइक पर सवार होकर आये थे छह हथियारबंद अपराधी फतुहा : एक गैस एजेंसी गोदाम से हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार नदी थाना क्षेत्र के जेठुली की निराला गैस एजेंसी के गोदाम में शुक्रवार को तीन बाइक पर सवार छह […]

तीन बाइक पर सवार होकर आये थे छह हथियारबंद अपराधी

फतुहा : एक गैस एजेंसी गोदाम से हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार नदी थाना क्षेत्र के जेठुली की निराला गैस एजेंसी के गोदाम में शुक्रवार को तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने कर्मचारी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और दो लाख रुपये लूट कर फोरलेन की ओर फरार हो गया. सभी अपराधी कम उम्र के बताये जाते है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
नौबतपुर में बाइक सवार से 17 हजार रुपये छीने : नौबतपुर. शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने निर्माणाधीन बिहटा-सरमेरा पथ स्थित नेवां चौराहा के समीप शेखपुरा निवासी अनिल कुमार, पिता स्व राजेश्वर शर्मा को पिस्तौल का भय दिखा 17 हजार रुपये छीन लिये. अनिल हो-हल्ला कर पाता इसके पूर्व बाइक सवार बदमाश नौ-दो ग्यारह हो गये. पीड़ित ने बताया कि हम पटना से बाइक से पुनपुन सुरक्षा बांध पथ से घर लौट रहे थे. नेमा के पास ज्योंही पहुंचा कि लाल रंग की स्पलेंडर बाइक पर सवार दो लोग उन्हें रुकने का इशारा किया. वह रुक गया. तो उनलोगों ने नौबतपुर जाने का रास्ता पूछा. वह रास्ता बताने लगा. इसी बीच बाइक सवार पीछे बैठा युवक उतर कर उसके समीप पहुंचा और पिस्तौल सटा दिया और कहा कि तुम्हारे पास जो भी है सब निकाल कर दे दो, वर्ना गोली मार देंगे. डर के मारे हम पॉकेट से 17 हजार रुपये निकाल कर उसे दे दिया. घटना की सूचना हमने थाना को मोबाइल पर दी. पुलिस ने थाना पहुंच आवेदन देने की बात कही. थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं की जा सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें