घटना के समय घर पर कोई नहीं था
Advertisement
बेऊर में विवाहिता ने पंखे से झूल कर की आत्महत्या
घटना के समय घर पर कोई नहीं था फुलवारीशरीफ : बेऊर थाना की महावीर काॅलोनी में गुरुवार की देर रात 23 वर्षीया विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर पर केवल विवाहिता ही थी. पति किसी काम से मुंबई गया था. पुलिस ने सूचना मिलने पर दरवाजा तोड़ कर पंखे से लटकते हुए […]
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाना की महावीर काॅलोनी में गुरुवार की देर रात 23 वर्षीया विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर पर केवल विवाहिता ही थी. पति किसी काम से मुंबई गया था. पुलिस ने सूचना मिलने पर दरवाजा तोड़ कर पंखे से लटकते हुए शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. हरनीचक निवासी विकास कुमार व सीवान निवासी कोमल देवी में एएन काॅलेज में पढ़ाई के दौरान प्रेम हो गया था. दोनों ने 2015 में विवाह कर लिया.
विवाह के बाद दोनों के परिवार वालों में प्रेम विवाह को लेकर काफी मतभेद भी रहा. बाद में लड़के के परिवार वालों ने कोमल को अपना बहू मान लिया. दोनों बेऊर में कन्हैया साव के मकान में किराये के मकान मे रह रहे थे. मृतका का पति विकास कुमार पांच जनवरी को किसी काम से मुंबई गया हुआ था. विकास ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को डेढ़ बजे दिन में पत्नी से बात वीडियो काॅल से बातचीत हुई थी. जब रात में फोन किया तो पत्नी से बात नहीं हुई.
कई बार फोन करके बात करने का प्रयास भी किया, लेकिन बात नहीं हो सकी. तब जाकर मकान मालिक कन्हैया साव से बात की और पत्नी से बात कराने को कहा. मकान मालिक अपना मोबाइल लेकर बात कराने गये, तो दरवाजा बंद था. दरवाजा नाॅक करने पर भी नहीं खुला, तो संदेह हुआ कि कोई अनहोनी हुई है. रूम के वेंटिलेटर से देखा गया,
तो कोमल अपने दुपट्टे का फंदा बना कर पंखे में लटकी हुई थी. पति हवाई जहाज से पटना आया. घटना की सूचना बेऊर पुलिस को मिली, तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर पंखे से शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. थानेदार अलोक कुमार ने बताया कि पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच कर रही है. मृतका का मायके वालों से कोई संबंध नहीं था.
पति विकास कुमार के बड़े भाई नवीन कुमार ने गुरुवार को बारह बजे कोमल देवी को राशन और गैस खरीदने के लिए पांच हजार रुपये भी दिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement