पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भ्रष्टाचार के दो मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के लिए फोन पर पैरवी की गयी. उन्होंने खुद पेशी के समय विशेष न्यायाधीश से कम सजा देने की अपील की और रिहा होने पर दही-चूड़ा की दावत देने की पेशकश कर अदालत का मजाक […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भ्रष्टाचार के दो मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के लिए फोन पर पैरवी की गयी. उन्होंने खुद पेशी के समय विशेष न्यायाधीश से कम सजा देने की अपील की और रिहा होने पर दही-चूड़ा की दावत देने की पेशकश कर अदालत का मजाक उड़ाया. राजद न्यायपालिका को हास्यास्पद या जातिवादी साबित करना चाहता है.
दूसरे ट्वीट में मोदी ने कहा कि लालू परिवार ने होटल के बदले जमीन लिखवाने से लेकर माॅल की मिट्टी बेचने तक 1000 करोड़ रुपये के घोटाले कर बेनामी संपत्ति बनायी और जब इस मामले में जांच एजेंसियों की कार्रवाई हुई तो नीतीश कुमार ने अपना रास्ता अलग कर लिया. तब शरद
यादव ने घोटालों पर चुप्पी साध कर आरोपियों का साथ दिया. वे अब मामूली बातों पर धरना देकर खुद को क्रांतिकारी दिखाना चाहते हैं. मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बेनामी संपत्ति के खिलाफ 1 नवंबर, 2016 से कुर्की-जब्ती का कड़ा कानून लागू किया, जिससे मात्र एक साल में 3500 करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति जब्त की गयी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 900 से अधिक सम्पत्ति के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टाॅलरेंस का संदेश दिया.