Advertisement
बिहार : पटना से अब गुवाहाटी, इंदौर, चंडीगढ़ व अहमदाबाद के लिए भी सीधी उड़ानें
अनुपम कुमार पटना : 25 मार्च से पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले विमानों की संख्या लगभग दोगुनी हो जायेगी. 27 की जगह सोमवार से शनिवार तक हर दिन 49 फ्लाइटें होंगी. दो साप्ताहिक फ्लाइटों की वजह से रविवार को इनकी संख्या बढ़ कर 51 हो जायेगी. वर्तमान में सेवा दे रही सभी पांच एयरलाइन […]
अनुपम कुमार
पटना : 25 मार्च से पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाले विमानों की संख्या लगभग दोगुनी हो जायेगी. 27 की जगह सोमवार से शनिवार तक हर दिन 49 फ्लाइटें होंगी. दो साप्ताहिक फ्लाइटों की वजह से रविवार को इनकी संख्या बढ़ कर 51 हो जायेगी. वर्तमान में सेवा दे रही सभी पांच एयरलाइन की फ्लाइटों की संख्या बढ़ेगी.
25 मार्च से ही चार नये वायुमार्ग भी खुलेंगे और पटना से गुवाहाटी, इंदौर, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी. इससे यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी. कनेक्टिंग फ्लाइट से जाने पर अभी दो फ्लाइटों के बीच घंटों इंतजार करना पड़ता है. इससे समय बर्बाद होता है और फ्लाइट बदलने में परेशानी भी होती है. सीधी सेवा शुरू होने से इन शहरों में जाने में लगने वाला समय घट कर आधे से भी कम रह जायेगा और एयर फेयर भी घटेगा.
पटना एयरपोर्ट के एजीएम, एटीसी संतोष कुमार ने बताया कि 25 मार्च से नया समर शेडयूल लागू होगा. इसमें 51 विमानों का परिचालन होगा. गुवाहाटी, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और इंदौर के लिए सीधी विमान सेवा भी शुरू होगी.
– 25 मार्च से शुरू होगा समर शेड्यूल, चालू होंगे चार नये वायुमार्ग
पटना-गुवाहाटी-पटना
25 मार्च से गुवाहाटी के लिए इंडिगो एयरलाइन की सेवा शुरू होगी. फ्लाइट 6E449 गुवाहाटी से सुबह 8:05 बजे आयेगी और फ्लाइट संख्या 6E451 दोपहर 2:45 बजे यहां से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेगी. सप्ताह में सातों दिन चलने वाली इस सेवा को अभी डीजीसीए और एआईआई से 27 अक्तूबर तक के लिए ही अनुमति दी गयी है.
पटना-इंदौर-पटना
जेट एयरवेज एक जुलाई से प्रतिदिन इंदौर के लिए सेवा शुरू करेगी. फ्लाइट संख्या 9W191 दोपहर 2:40 बजे इंदौर से पटना आयेगी और फ्लाइट संख्या 9W192 बनकर दाेपहर 3:10 में पटना से इंदौर के लिए जायेगी. सप्ताह में सातों दिन चलने वाली इस सेवा को अभी डीजीसीए और एआईआई से 21 अक्तूबर तक के लिए अनुमति दी गयी है.
अहमदाबाद-पटना
एक मई से रविवार से शुक्रवार तक सप्ताह में छह दिन गो एयर की फ्लाइट संख्या G8882 अहमदाबाद से चलकर पटना पहुंचेगी. इसे अभी डीजीसीए और एआईआई ने 27 अक्तूबर तक के लिए अनुमति दी है.
चंडीगढ़-पटना
6 मई से गो एयर की फ्लाइट संख्या G8883 चंडीगढ़ से हर शनिवार शाम पांच बजे पटना पहुंचेगी. सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस फ्लाइट को अभी डीजीसीए और एआईआई ने 21 अक्तूबर तक के लिए अनुमति दी है
नाइट सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन होगी एयरइंडिया
25 मार्च से पटना एयरपोर्ट से 24 घंटे विमान सेवा शुरू होगी. एयरइंडिया नाइट सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन होगी. रांची से इसकी फ्लाइट रात 11:05 बजे यहां आयेगी व सुबह सात बजे कोलकाता जायेगी.
समर शेड्यूल में नाइट सर्विस के लिए अभी किसी अन्य एयरलाइन ने अनुमति नहीं मांगी है. पर पटना के हेवी पैसेंजर ग्रोथ व विमान सेवा की तेज मांग को देखते हुए उम्मीद है कि जल्द ही अन्य एयरलाइन भी आगे आयेंगी व रात्रिकालीन विमान सेवा की संख्या बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement