Advertisement
बिहार : कक्षा पांच तक के बच्चे मानव शृंखला में नहीं लेंगे भाग
21 को दहेज और बाल विवाह के खिलाफ बनेगी मानव शृंखला पटना : राज्य के प्राथमिक स्कूलों के क्लास एक से पांच तक के बच्चे 21 जनवरी को दहेज और बाल विवाह के खिलाफ बनने वाली मानव शृंखला में भाग नहीं लेंगे. उन्हें इसमें शामिल होने से छूट दी गयी है. इन प्राथमिक स्कूलों के […]
21 को दहेज और बाल विवाह के खिलाफ बनेगी मानव शृंखला
पटना : राज्य के प्राथमिक स्कूलों के क्लास एक से पांच तक के बच्चे 21 जनवरी को दहेज और बाल विवाह के खिलाफ बनने वाली मानव शृंखला में भाग नहीं लेंगे. उन्हें इसमें शामिल होने से छूट दी गयी है. इन प्राथमिक स्कूलों के सिर्फ शिक्षक और अभिभावक इसका हिस्सा बनेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है.
शिक्षा विभाग ने मिडिल (क्लास छह से ऊपर) समेत हाई अौर प्लस टू स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मानव शृंखला में भाग लेने और रविवार के बावजूद 21 जनवरी को स्कूल खोलने का निर्देश दिया है. स्कूल सुबह खुलेंगे और जिस स्कूल के बच्चे मानव शृंखला में भाग लेंगे, उन्हें स्कूल से ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों की होगी.
इसके अलावा मिडिल स्कूलों में क्लास छह से आठ तक के बच्चों को मानव शृंखला के बाद स्कूल में मिड डे मील भी दिया जायेगा. वहीं, प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक स्कूल खोलेंगे और अभिभावकों के साथ मानव शृंखला में शामिल होंगे.
रविवार को छुट्टी के दिन स्कूल खोलने के लिए शिक्षकों को एक दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश भी दिया जायेगा. शिक्षा विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने निर्देश दिया है कि बाल विवाह और दहेज मिटाने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मानव शृंखला का निर्माण किया जा रहा है. यह बेटियों के हक और नारी सम्मान के लिए आयोजित हो रहा है.
इसके माध्यम से समाज में बेटियों को बचाने, उन्हें शिक्षित करने और उन्हें मजबूती देने का माहौल बनेगा. वर्षों से चली आ रही इन सामाजिक कुरीतियों को मिटाने व बालिका शिक्षा को बढ़ाने का बड़ा अवसर है. इसलिए इसमें प्राथमिक छोड़ सभी मिडिल, हाई और प्लस टू स्कूलों के विद्यार्थी व शिक्षक शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement