Advertisement
कल डीएम की क्लास में प्राइवेट स्कूलों की हाजिरी
पटना : जिले प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था, सुविधा आदि की जिलाधिकारी (डीएम) कुमार रवि, प्राचार्य व स्कूल प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा करेंगे. इसके लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दोपहर बाद एक बैठक बुलायी गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि स्कूलों को बैठक की जानकारी दे दी […]
पटना : जिले प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था, सुविधा आदि की जिलाधिकारी (डीएम) कुमार रवि, प्राचार्य व स्कूल प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा करेंगे. इसके लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दोपहर बाद एक बैठक बुलायी गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि स्कूलों को बैठक की जानकारी दे दी गयी है.
साथ ही कार्यालय स्तर से भी बैठक की तैयारी कर ली गयी है. बैठक में पिछले 14 सितंबर को डीएम कार्यालय में संपन्न बैठक में दिये गये निर्देशों पर चर्चा होगी. इस क्रम में यह देखा जायेगा कि निर्देशों पर स्कूलों द्वारा कितना पालन किया गया है.
17 बिंदुओं पर दिये गये थे निर्देशपिछली बैठक में स्कूलों को 17 बिंदुओं पर निर्देश देते हुए उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इसमें बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बसों में आवश्यक सुविधा व उपकरण, लाइसेंसी एजेंसी से ही सुरक्षा गार्ड लिये जाने, स्कूली बसों में जीपीए सिस्टम समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं. बैठक में समीक्षा के क्रम में यह स्पष्ट होगा कि स्कूल निर्देशों पर कितने खरे उतरे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement