Advertisement
शहर में लोगों की सुरक्षा को लेकर 27 प्वाइंट, जवान तैनात
पटना : ठंड को लेकर शहर में लोगों की सुरक्षा को लेकर 27 चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं और वहां जवानों की तैनाती कर दी गयी है. चाेरी और शराब तस्करों पर अंकुश लगाने को लेकर यह व्यवस्था की गयी है. बताया जाता है कि प्रकाश पर्व के दौरान चेकिंग प्वाइंट पर तैनात जवानों को […]
पटना : ठंड को लेकर शहर में लोगों की सुरक्षा को लेकर 27 चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं और वहां जवानों की तैनाती कर दी गयी है. चाेरी और शराब तस्करों पर अंकुश लगाने को लेकर यह व्यवस्था की गयी है.
बताया जाता है कि प्रकाश पर्व के दौरान चेकिंग प्वाइंट पर तैनात जवानों को वहां की सुरक्षा व्यवस्था में लगा दिया गया था. जिसके कारण शराब तस्करों की चांदी हो गयी थी. कई जगहों से लगातार शराब की बरामदगी के बाद रात में फिर से चेकिंग प्वाइंट बनाने और वहां जवानों की तैनाती की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इसके अलावा आठ और थाना क्षेत्रों में साईकिल से गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.
अभी तक यह मात्र पांच थानों में ही होता था. इतना ही नहीं इंस्पेक्टर को भी रात्रि गश्ती का निर्देश दिया गया है और डीएसपी को गश्ती की मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी दी गयी है. साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह भी जिम्मेवारी दी गयी है कि वे रात्रि गश्ती करें और अगर किसी प्रकार की घटना होती है, तो उसकी जबाबदेही भी उनकी ही होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement