पटना : बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन विभाग बुधवार को मतदाता सूची का प्रकाशन करेगा. मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्य से जुड़े तमाम पदाधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगी रोक हट जायेगी. साथ ही मतदाता सूची में नये नाम भी जोड़े जा सकेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक नयी मतदाता सूची में जनवरी, 2017 के मुकाबले करीब 14 लाख नये मतदाताओं के जुड़ने की उम्मीद है. एक जनवरी, 2017 तक बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 6.84 करोड़ के लगभग थी. नये बढ़ने वाले मतदाताओं में करीब आठ लाख महिलाएं, जबकि सात लाख पुरुष होंगे.
महिला-पुरुष का अनुपात भी लगभग पांच फीसदी बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. मालूम हो कि नयी मतदाता सूची के लिए चार अक्तूबर, 2017 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था. इसके लिए 4 से 31 अक्तूबर, 2017 तक दावा-आपत्तियां ली गयी थीं. 30 नवंबर तक दावा-आपत्तियों का निष्पादन करने के बाद दिसंबर में डाटाबेस का अद्यतीकरण व फोटो की मर्जिंग कर 10 जनवरी, 2018 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है.