Advertisement
गांधी मैदान में मानव शृंखला से बनेगा प्रदेश का नक्शा
पटना : बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को गांधी मैदान में बिहार के नक्शे का मानव शृंखला बनाया जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव आदि भाग लेंगे. गांधी मैदान से ही मानव शृंखला का रूट गांव से दियारा तक बनेगा. इसमें 15 लाख […]
पटना : बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को गांधी मैदान में बिहार के नक्शे का मानव शृंखला बनाया जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मुख्य सचिव आदि भाग लेंगे. गांधी मैदान से ही मानव शृंखला का रूट गांव से दियारा तक बनेगा.
इसमें 15 लाख लोग एक-दूसरे से जुड़ेंगे. यह जानकारी सोमवार को समाहरणालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीएम कुमार रवि ने दी. उन्होंने कहा कि मानव शृंखला कहीं टूटे नहीं, इसके लिए विशेष दायित्व सेक्टर इंचार्ज एवं बीडीओ का होगा.
गांधी मैदान के बाहर अपर जिला दंडाधिकारी के स्तर के पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. मानव शृंखला की फोटोग्राफी ड्रोन के माध्यम से की जायेगी. डीएम ने कहा कि मानव शृंखला को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
जिलाधिकारी ने ये दिये निर्देश
– मीडिया कवरेज के लिए इंक्लोजर बनाया जाये. गेट नंबर आठ से मीडिया वैन गांधी मैदान में प्रवेश करेगा.
– 10 जनवरी को जिला स्तर पर शिक्षक संगठन द्वारा मानव शृंखला के निर्माण के लिए मोटरसाइकिल रैली का आयोजन होगा. गांधी मैदान से मोटर साइकिल रैली आठ बजे सुबह में निकलेगी जो एयरपोर्ट होते हुए गांधी मैदान आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement