Advertisement
कहीं बाइक रैली निकाली तो कहीं की बैठक
दुल्हिनबाजार : राज्य सरकार की ओर से दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन के लिए 21 जनवरी को पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को स्थानीय बाजार के सड़कों पर लोगों को जागरूक करने के लिए जन-वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने मोटरसाइकिल रैली निकाला. जानकारी […]
दुल्हिनबाजार : राज्य सरकार की ओर से दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन के लिए 21 जनवरी को पूरे राज्य में मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को स्थानीय बाजार के सड़कों पर लोगों को जागरूक करने के लिए जन-वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने मोटरसाइकिल रैली निकाला.
जानकारी के अनुसार यह रैली फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने निकाला. मौके पर दुल्हिनबाजार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरनाथ झा, दुकानदार हरिकांत उपाध्याय, बंटी कुमार, लालदेव मांझी, नीरज कुमार व बबलू सिंह मौजूद थे.
पालीगंज : 21 को मानव श्रृंखला अभियान को सफल बनाने को लेकर सोमवार को पालीगंज एसडीओ अनिल राय के नेतृत्व में पालीगंज, दुल्हिनबाजार और बिक्रम के आपूर्ति विभाग के द्वारा सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की ओर से बाइक रैली निकाली गयी.
नेतृत्व पालीगंज एसडीओ अनिल राय कर रहे थे. पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम से लेकर अरवल जिला के सीमावर्ती क्षेत्र तक रैली निकाला गया.
पंडारक. मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर बीडीओ कुमारी पूजा ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें पंचायत स्तर पर मुखिया, शिक्षक साक्षरताकर्मी, सेविका व सहायिकाओं की कमेटी गठित करने का निर्देश दिया. जो पंचायत स्तर पर लोगों के बीच जनजागरण का काम करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement