22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से 15 जिले संवेदनशील बचाव के लिए सरकार गंभीर

पटना : आमतौर पर गर्मियों में होनेवाली आग की घटनाओं से सरकार सचेत हो गयी है. इसको लेकर हर जिले से आग से संबंधित घटनाओं के आंकड़े तलब किये गये. इसमें 15 संवेदनशील जिलों को चिह्नित किया गया. सरकार ने सभी जिलों में जागरूकता को लेकर खास पहल की है. गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन […]

पटना : आमतौर पर गर्मियों में होनेवाली आग की घटनाओं से सरकार सचेत हो गयी है. इसको लेकर हर जिले से आग से संबंधित घटनाओं के आंकड़े तलब किये गये. इसमें 15 संवेदनशील जिलों को चिह्नित किया गया. सरकार ने सभी जिलों में जागरूकता को लेकर खास पहल की है.
गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन विभाग के महानिदेशक पीएन राय खुद आधा दर्जन से अधिक जिलों का दौरा कर चुके हैं. हर जिले में वह डीएम, एसपी सहित जिम्मेदार अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं. आग की घटनाएं हर साल जानमाल को क्षति पहुंचाती हैं. इसलिए रोकथाम के लिए प्रयास को आगे बढ़ाना जरूरी है. हाल ही में महानिदेशक पीएन राय ने बेगूसराय, पटना, मुजफ्फरपुर,दरभंगा, सारण, सीवान और भागलपुर का दौरा किया है. यहां जिलाधिकारी, एसपी, आपदा प्रबंधन विभाग
के अधिकारियों, बीडीओ, मुखिया, थाना प्रभारी आदि के साथ बैठक हुई. गांवों में होनेवाली घटनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. वजहों और त्वरित राहत पहुंचाने के बिंदुओं पर बात हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें