Advertisement
तेजस्वी से कौकब ने की शिष्टाचार मुलाकात
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद से यादव से उनके सरकारी आवास पांच, देशरत्न मार्ग में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने मुलाकात की. तेजस्वी से मिल कर उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ बहन गंगोत्री देवी के निधन से मर्माहत उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया. साथ ही राजद अध्यक्ष […]
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद से यादव से उनके सरकारी आवास पांच, देशरत्न मार्ग में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने मुलाकात की. तेजस्वी से मिल कर उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ बहन गंगोत्री देवी के निधन से मर्माहत उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया.
साथ ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल में होने पर कांग्रेस की तरफ से पूरा सहयोग का आश्वासन दिया. जिस समय तेजस्वी से मिलने के लिए पहुंचे उस समय वे तेजस्वी पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक छोड़ कर तेजस्वी ने कौकब कादरी से विस्तृत बातचीत की.
आवास से बाहर निकलने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राजद के साथ गठबंधन जारी रहेगा. दोनों के अच्छे व मजबूत संबंध रहे हैं. राबातचीत के दौरान राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस नेता समीर कुमार सिंह, अजय कुमार चौधरी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement