Advertisement
बिहार : आईएएस दीपक ने चार चेकों से खरीदी करोड़ों की जमीन, पत्नी ने कागज पर दिखायी कम कीमत
पटना : आईएएस अधिकारी दीपक आनंद की काली कमाई की जांच में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. आईएएस की पत्नी के बैंक एकाउंट से वर्ष 2014 में चार चेक जारी किये गये थे और इनसे अलग-अलग राशि में 30 लाख रुपये एक दूसरे एकाउंट या किसी व्यक्ति को पेमेंट किये गये थे. […]
पटना : आईएएस अधिकारी दीपक आनंद की काली कमाई की जांच में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. आईएएस की पत्नी के बैंक एकाउंट से वर्ष 2014 में चार चेक जारी किये गये थे और इनसे अलग-अलग राशि में 30 लाख रुपये एक दूसरे एकाउंट या किसी व्यक्ति को पेमेंट किये गये थे. जांच में यह पता चला कि इन रुपये से पटना में एम्स हॉस्पिटल के पास छह कट्ठा जमीन का एक बड़ा प्लॉट खरीदा है.
इस जमीन की कीमत कागज पर 30 लाख रुपये ही दिखायी गयी है. परंतु जांच में यह बात भी सामने आयी है कि हकीकत में इस जमीन का सरकारी मूल्य या एमवीआर रेट एक करोड़ 30 लाख रुपये है.
इससे यह स्पष्ट होता है कि कागज पर इसकी कीमत जानबूझ कर वास्तविक में कम करके दिखायी गयी है. इस जमीन को उन्होंने राज्य सरकार को उजागर की गयी अपनी संपत्ति के ब्योरा में भी इतनी कम कीमत में ही दिखाया गया है. ताकि इसे एक नंबर की कमाई से दिखा सकें. जमीन खरीदने में एक करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये जो खर्च किये गये हैं, उसे साफतौर पर छिपाया गया है.
अगर जमीन वास्तविक में 30 लाख में ही खरीदी गयी है, तो यह भी बड़ी बात है कि सरकारी दर से भी कम दर पर यह जमीन कैसे खरीदी गयी. इसमें ब्लैकमनी को जमकर
खपाया गया है और सरकार की नजर में इसे व्हाइट दिखाने के लिए पत्नी के बैंक एकाउंट से पैसे ट्रांसफर किये गये हैं.
अपने पद का दुरुपयोग किया
दीपक आनंद 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह सारण डीएम से पहले बांका डीएम, निदेशक पंचायती राज, डीडीसी समस्तीपुर और बेतिया सदर एसडीओ के पद पर भी रहे हैं. यह समझा जा रहा है कि उन्होंने इन पदों पर रहने के दौरान भी अपने पद का दुरुपयोग किया है.
आईएएस और उनकी पत्नी ने मिलकर वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2016-17 के बीच 177 करोड़ 12 लाख का आयकर रिटर्न दायर किया है. जबकि वर्ष 2007 में जब वह नौकरी में आये थे, तो उन्होंने अपनी आय 58.12 लाख ही उजागर करते हुए वित्तीय वर्ष 2007-08 में आयकर रिटर्न -बाकी पेज 17 पर
दाखिल किया था. इसके बाद इनके आय में अचानक काफी बढ़ोतरी दिखायी गयी है. उन्होंने अपनी पत्नी की आय स्वयं से ज्यादा बतायी है. जबकि, उनकी पत्नी कटिहार मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी से पीजी कर रही हैं.
इस आधार पर भी जांच की गयी है कि आखिर पीजी में पढ़ाई करते हुए प्राइवेट प्रैक्टिस या हॉस्पिटल से मिलने वाली सैलरी की बदौलत उन्होंने करोड़ों की आय कैसे जुटा ली है. उनकी आय का वास्तविक स्रोत क्या है. कहीं आईएएस पति अपनी काली कमाई को छिपाने के लिए पत्नी की आय के रूप में तो इसे नहीं दिखा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement