27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जदयू पुरुषों के लिए गठित करेगा समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ

एक, अणे मार्ग में जदयू का विमर्श कार्यक्रम पटना : जदयू नये साल में पार्टी को नये कलेवर के साथ जनता से जोड़ने में जुट गया है. पार्टी ने महिलाओं के समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ के तर्ज पर पुरुषों के लिए समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ गठित करने का निर्णय लिया है. साथ ही लोक शिकायत […]

एक, अणे मार्ग में जदयू का विमर्श कार्यक्रम
पटना : जदयू नये साल में पार्टी को नये कलेवर के साथ जनता से जोड़ने में जुट गया है. पार्टी ने महिलाओं के समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ के तर्ज पर पुरुषों के लिए समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ गठित करने का निर्णय लिया है.
साथ ही लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम कानून, युवाओं से जुड़ी समस्या, कृषि रोडमैप, आपदा प्रबंधन आदि क्षेत्रों में समुचित जानकारी व प्रशिक्षण देने के लिए पार्टी कार्यालय में अलग काउंटर खुलेंगे. जल्द ही पार्टी मीडिया व सोशल मीडिया में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में काम शुरू करेगी.
रविवार को एक अणे मार्ग के नेक संवाद कक्ष में पार्टी के 505 कार्यकर्ताओं के बीच इसका खाका जदयू संसदीय दल के नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने प्रस्तुत किया.
मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देश पर पार्टी अब प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने की तैयारी में जुट गयी है. विमर्श कार्यक्रम में आरसीपी सिंह ने कहा कि उनके नेता नीतीश कुमार की इच्छा है कि पिछले वर्ष एक से 22 दिसंबर तक हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता और संदेश को प्रखंड स्तर तक ले जाया जाये. उन्होंने इसके लिए 60 टीमों के गठन व विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की.
अपने काम की बदौलत लेंगे वोट
कड़ाके की ठंड में विभिन्न जिलों से जुटे नेताओं के उत्साह को देखकर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह उत्साह हमारे पॉलिटिक्स विद डिफरेंस के दावे को पुख्ता करता है. पार्टी नेताओं से उन्होंने कहा कि आप वोट की परवाह न करें. हमलोग अपने काम की बदौलत वोट लेंगे. शराबबंदी, दहेज बंदी, बाल विवाह बंदी, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम कानून आदि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को सफल बनाना केवल सरकार का काम नहीं, हमें भी नैतिक स्तर पर इन कार्यक्रमों की सफलता को सुनिश्चित करना है.
कार्यक्रम की शुरुआत महासचिव व मुख्यालय प्रभारी डाॅ नवीन कुमार आर्य ने कार्यक्रम के उद्देश्य से की जानकारी देने के साथ की. बैठक में नवगठित प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुनील कुमार एवं मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डाॅ अमरदीप के मनोनयन की घोषणा की गयी. सुनील कुमार ने कहा कि अब से पहले किसी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण को इतनी गंभीरता से नहीं लिया था.
इस मौके पर वर्तमान व पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष व संगठन के विभिन्न स्तर के पदाधिकारी शामिल थे. उनकी रुचि पूछकर उन्हें प्रशिक्षण के विभिन्न विषय आवंटित किया गया. प्रशिक्षण हेतु कुल 13 विषयों को चुना गया, जिनमें पार्टी की विचारधारा, सामाजिक सद्भाव, प्रबंधन, सोशल मीडिया, संगठन, चुनाव प्रबंधन व बूथ मैनेजमेंट आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें