36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद को मिला अपनी करनी का फल : भाजपा

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कहा है कि लालू प्रसाद को अपनी किये की सजा मिली है. भाजपा नेताओं ने चारा घोटाले में कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता. भाजपा नेता सह विधान […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित अन्य भाजपा नेताओं ने कहा है कि लालू प्रसाद को अपनी किये की सजा मिली है. भाजपा नेताओं ने चारा घोटाले में कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता. भाजपा नेता सह विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ़ कुमार बाबू ने कहा है बिहार की जनता के लिए इन्साफ का दिन है. अपने आप को गरिबों का मसीहा कहने वाले भ्रष्टाचारी लालू प्रसाद से छुटकारा पाने पर जनता में खुशी है.

पशुपालकों की आह लगी : नित्यानंद
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि लालू प्रसाद को चारा घोटाले के मामले में रांची के सीबीआई कोर्ट ने साढ़े तीन साल की जो सजा सुनाई है वो फैसला स्वागत योग्य है. लालू प्रसाद ने बिहार के गरीबों और खासकर पशुपालकों के पैसे का गबन किया . अगर चारा घोटाला नहीं होता तो लाखो गरीब. पशुपालकों की हकमारी न हुई होती.
बेजुबान पशुओं को भी मिला इंसाफ: मंगल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में हुई साढ़े तीन साल की सजा को सत्य की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि आज भारतीय इतिहास में दूसरी बार बेजुबान पशुओं को भी इंसाफ मिला. श्री पांडेय ने कहा कि न्यायाधीश ने ऐसा फैसला सुनाया कि तुरंत बेल की उम्मीद पाले राजद नेताओं को करारा झटका लगा है.
लालू को मिली सजा भ्रष्टाचारियों के लिए चेतावनी: राजीव रंजन
पूर्व विधायक और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि आज यह साबित हो गया कि कानून के हाथों से गलत काम कर कोई बच नही सकता. लालू प्रसाद को मिली सजा उन सारे भ्रष्टाचारियों और अपने पद का दुरूपयोग कर जनता का पैसा लूटने वालों के लिए एक चेतावनी है.
तेजस्वी बने राजद के सर्वमान्य नेता, पर चुनौतियां हैं बरकरार
रा जद सुप्रीमो लालू प्रसाद को रांची कोर्ट द्वारा शनिवार को साढ़े तीन साल की सजा सुनाने के बाद पार्टी ने लालू प्रसाद के दूसरे बेटे और विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद को सर्वमान्य नेता स्वीकार कर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर आयोजित बैठक में शामिल होने वाले सभी शीर्ष नेताओं ने एक स्वर से इस बात को स्वीकारा कि तेजस्वी ही पार्टी के नेता है. उनके नेतृत्व में ही आगे का संघर्ष होगा. हालांकि चुनौतियां भी कम नहीं हैं जिससे उनको रूबरू होना होगा. 2019 में लोकसभा और 2020 में विधानसभा का चुनाव होना है. इतने दिनों तक पार्टी को जोड़ कर रखना और दूसरे दलों से एकजुटता बनाये रखना तेजस्वी की अग्निपरीक्षा से कम साबित नहीं होगी.
लालू प्रसाद के जेल जाने के पहले और बाद राजद के शीर्ष नेताओं से यह बात बार-बार पूछी जाती रही कि अब पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने स्पष्ट कहा कि इसको लेकर कोई सवाल नहीं है. उनका जवाब था कि जब पार्टी ने विरोधी दल के नेता के रूप में तेजस्वी के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है तो फिर इस सवाल का कोई मतलब नहीं. उनका यह भी कहना था कि लालू भले ही जेल चले गये हैं पर अब भी कर्पूरी, लोहिया और उसको आगे बढ़ानेवाले लालू प्रसाद के विचार संघर्ष को धारदार बनाने के लिए पार्टी के पास थाती के रूप में है. इसी वैचारिक लड़ाई को आगे बढ़ाया जायेगा. इधर जब से राजद सत्ता से बाहर हुई है तब से पार्टी के अंदर से बगावत का स्वर भी नहीं उठा है. आवश्यकता पड़ने पर बड़े नेताओं ने एक साथ खड़े होकर लालू परिवार के साथ एकजुटता भी दिखायी.
विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव के सामने 2019 में होनेवाले लोकसभा और 2020 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर अन्य दलों को साथ जोड़ने की चुनौती होगी. लालू प्रसाद को जमानत नहीं मिलने पर उनको अकेले इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अगर लालू प्रसाद जेल से बाहर निकल भी जाते हैं तो उनकी सक्रियता उस प्रकार की नहीं होगी.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने लंबे राजनीतिक अनुभव के कारण अपने दल पर नियंत्रण रखने के साथ दूसरे दलों के साथ भी गठबंधन बनाने में कामयाब होते थे. सभी को लालू प्रसाद ने जोड़ कर रखा.
इसमे चाहे वह शिवानंद तिवारी हों, मो अली अशरफ फातमी हो चाहे रघुनाथ झा हों. सभी लोगों ने लालू का साथ छोड़ा पर जब लौटने की बारी आयी तो लालू प्रसाद ने दरियादिली दिखायी. इधर सांप्रदायिकता के मामले पर लालू नीतीश कुमार के साथ भी खड़े रहे. जीतन राम मांझी सरकार को उन्होंने बाहर से समर्थन दिया. लालू प्रसाद का राजनीतिक अनुभव ही था कि बिहार में कभी उन्होंने लोजपा के साथ गठबंधन बनाया. 1990 के दशक से सत्ता से जा चुकी कांग्रेस को अपनी शर्तों पर साथ जोड़ कर रखा. आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने वाम दलों को भी मनाने की कोशिश की. अब लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद दूसरे दलों के साथ तालमेल बनाना और उनको साथ जोड़कर रखने की चुनौती तेजस्वी प्रसाद यादव की होगी.
क्लर्क ने खोला राज, तह तक पहुुंचा मामला
चारा घाेटाले काे मुकाम तक पहुंचानेवालाें में से एक हैं झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय. पहले बताैर पत्रकार, फिर सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में उन्हाेंने मामले काे सामने लाया. उनसे बातचीत पर आधारित रिपाेर्ट पढ़िए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें