36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा होगी अादर्श परीक्षा

प्रशिक्षण l समिति के चेयरमैन ने परीक्षा के संबंध में पदाधिकारियों को दी जानकारी पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से फरवरी माह में आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं. ओएमआर शीट से लेकर सफल परीक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को समिति की […]

प्रशिक्षण l समिति के चेयरमैन ने परीक्षा के संबंध में पदाधिकारियों को दी जानकारी

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से फरवरी माह में आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं. ओएमआर शीट से लेकर सफल परीक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को समिति की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने विभिन्न जिलों से आये जिला शिक्षा, जिला शिक्षा कार्यक्रम व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की तैयारी आदर्श बोर्ड परीक्षा के रूप में की जानी है. इसी उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों को ओएमआरशीट भरने तथा परीक्षा के समय परीक्षा सामग्री की पैकिंग करने के संबंध में जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम का आयोजन दो पालियों में किया गया. प्रथम पाली में चार प्रमंडलों पटना, मगध, तिरहुत, एवं सारण के 20 जिलों के तथा दूसरे पाली में पांच प्रमंडलों दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर, एवं मुंगेर के 18 जिलों के मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया.
व्हाइटनर का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थी का परीक्षाफल होगा रद्द
ओएमआरशीट में होंगे तीन भाग
प्रशिक्षण में बताया गया कि बीते वर्ष 2017 के बोर्ड परीक्षाओं से भिन्न अलग तरीके से परीक्षा में कुछ बदलाव किये गये हैं. बीते वर्ष की परीक्षा में ओएमआर शीट के मुख्य पन्ने में दो भाग थे, लेकिन इस बार मुख्य पन्ने में तीन भाग होगा. बायें, मध्य और दाहिने भाग के रूप में ओएमआर शीट का पेज तैयार किया गया है. परीक्षार्थियों द्वारा इस पन्ने के दो भागों को ही ब्लू और काले बॉल पेन से भरा जाना है. ओएमआर शीट का मध्य भाग अवार्ड शीट है, जिसे मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन के बाद उसे परीक्षक या प्रधान परीक्षक द्वारा भरा जायेगा. इस भाग में परीक्षार्थी द्वारा कुछ भी नहीं भरा जायेगा. विषय कोड में भी बदलाव किया गया है.
करायी जायेगी प्रैक्टिस
परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट भरने की प्रैक्टिस करायी जायेगी. समिति की ओर से 70 लाख डमी ओएमआर शीट कॉपी की प्रिटिंग करा कर उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजी जा रही है. विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय से उपलब्ध ओएमआर शीट की डमी लेकर अपने-अपने विद्यालय में छात्र-छात्राओं से परीक्षा की प्रैक्टिस करवायेंगे. परीक्षा में व्हाइटनर का प्रयोग किसी भी स्थिति में नहीं किया जाना है. यदि किसी भी परीक्षार्थी के उत्तरपुस्तिकाओं में व्हाइटनर का प्रयोग हुआ तो उसका परीक्षा फल रद्द कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें