प्रत्येक दिन होगी प्रतियोगिता, 19 को गांधी मैदान में होगा रिहर्सल
Advertisement
मानव शृंखला काे लेकर स्कूलों में होगी प्रतियोगिता
प्रत्येक दिन होगी प्रतियोगिता, 19 को गांधी मैदान में होगा रिहर्सल पटना : बाल-विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ 21 जनवरी को बड़े पैमाने पर मानव-शृंखला का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर स्कूल स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं. इसमें स्कूल की दिवारों पर बॉल पेटिंग, नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताएं करायी जानी हैं. […]
पटना : बाल-विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ 21 जनवरी को बड़े पैमाने पर मानव-शृंखला का निर्माण किया जायेगा. इसको लेकर स्कूल स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं. इसमें स्कूल की दिवारों पर बॉल पेटिंग, नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताएं करायी जानी हैं.
यह जानकारी जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशाेक कुमार ने मंगलवार को राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में हाई स्कूलों के प्राचार्यों के साथ आयोजित बैठक में दी.
बैठक में पटना जिले के करीब 175 विद्यालयों के प्राचार्यों भाग लिया. प्राचार्यों को मानव-शृंखला निर्माण को लेकर अायोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी को साथ ही विद्यालय स्तर पर अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन करने व जिला स्तर पर इसकी सूचना जिला कार्यालय में देने की बात कही गयी . इसी क्रम में साक्षरता कर्मियों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन करने के बारे में बताया गया.
मशाल जुलूस आज
जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि रविवार 7 जनवरी को साक्षरता कर्मी मशाल जुलूस निकाल लोगों को बाल-विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूक करेंगे. आठ जनवरी को जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मानव शृंखला के लिए लोगों से अपील किया जायेगा. वहीं, नौ जनवरी को स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, 10 को शिक्षक संगठनों द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाला जायेगा. इस तरह से 20 जनवरी तक प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें शिक्षक संगठन, साक्षरता कर्मी, छात्र-छात्राएं व जीविका की दीदियां भी अपनी भागीदारी निभायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement