30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रैक्टिस के दौरान मॉडल पर किये भद्दे कमेंट

शिकायत करने पर जज द्वारा मारपीट करने का मॉडल ने लगाया आरोप पटना : गांधी मैदान थाने के एक होटल में मिस्टर एंड मिस बिहार प्रतियोगिता को लेकर चल रही प्रैक्टिस के दौरान एक मॉडल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने न सिर्फ भद्दे कमेंट किये बल्कि उसकी मर्जी के बिना फोटो खींचे और वीडियो बनाये. […]

शिकायत करने पर जज द्वारा मारपीट करने का मॉडल ने लगाया आरोप
पटना : गांधी मैदान थाने के एक होटल में मिस्टर एंड मिस बिहार प्रतियोगिता को लेकर चल रही प्रैक्टिस के दौरान एक मॉडल पर कुछ असामाजिक तत्वों ने न सिर्फ भद्दे कमेंट किये बल्कि उसकी मर्जी के बिना फोटो खींचे और वीडियो बनाये.
इसकी शिकायत मॉडल ने जजों से की तो इस पर जजों और मॉडल के बीच ही विवाद खड़ा हो गया. आरोप है किमॉडल ने मौजूद दोनों जजों से कार्रवाई करने को कहा तो उन लोगों ने उसे और उसके रिश्तेदार के साथ मारपीट व बदसलूकी की. घटना के बाद मॉडल अपनी मां व परिजनों के साथ गांधी मैदान थाना पहुंची. दोनों ने जजों के खिलाफ मारपीट करने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
मॉडल का कहना है कि प्रैक्टिस के दौरान गलत मंशा से उसके फोटो और वीडियो बनाये जा रहे थे और अश्लील कमेंट किये जा रहे थे. उसने अपने परिजनों को यह जानकारी दी और फिर वे लोग जज से शिकायत करने गये, लेकिन उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय उनसे ही मारपीट की गयी. उसने बताया कि इसकी शिकायत उसने इवेंट मैनेजर विवेक सिंह से भी की.
फोटो खींचने, वीडियो बनाने का आरोप : मॉडल के रिश्तेदार मनीष के अनुसार जब वह प्रैक्टिस करने गयी थी तो वहां कुछ लोगों ने फोटो खींचा, वीडियो बनायी और भद्दे कमेंट भी किये. इसके बाद वे लोग जज से शिकायत करने के लिए गये थे.
पीड़िता पटना के कदमकुआं की रहने वाली है और बीकॉम फर्स्ट इयर की छात्रा है. वह 25 दिसंबर को एसआरजे इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित होने वाली मिस्टर व मिस बिहार के लिए आयोजित प्रतियोगिता में चयनित हुई थी. सात जनवरी को फाइनल होना था. इसके लिए गुरुवार से ही गांधी मैदान थाने के राजेंद्र पथ में स्थित होटल मगध के पांचवें तल्ले पर प्रैक्टिस हो रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने मॉडल का फोटो खींचा था. इसके बाद शुक्रवार को वह परिजनों के साथ होटल में शिकायत करने पहुंची थी.
क्या कहती है पुलिस
गांधी मैदान थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. मॉडल की मांग थी कि प्रोग्राम के प्रबंधक उससे माफी मांगें. अगर वह प्राथमिकी करने को कहेगी तो मामला दर्ज कर आवश्यक जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिन लोगों पर आरोप लगाये गये हैं, उनसे पूछताछ की गयी. उन लोगों ने यह जानकारी दी है कि उक्त मॉडल के साथ आया युवक ही अनधिकृत रूप से वहां आ गया था और विवाद करने लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें