36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह में पुनाईचक-रूकनपुरा मार्ग का काम शुरू

पटना : पुनाईचक-समनपुरा होते हुए रूकनपुरा तक पथ एवं अन्य संपर्क पथों के कुल 13.247 किलोमीटर पथांश (सर्विस पथ के दोनों ओर की सड़क) लंबाई में फुटपाथ निर्माण कार्य, ड्रेन, एंगल ड्रेन निर्माण कार्य, यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य, फॉरेस्ट क्लीयरेंस कार्य व पथ बनाना एवं चौड़ीकरण का कार्य दो माह में शुरू किया जायेगा. इस पर […]

पटना : पुनाईचक-समनपुरा होते हुए रूकनपुरा तक पथ एवं अन्य संपर्क पथों के कुल 13.247 किलोमीटर पथांश (सर्विस पथ के दोनों ओर की सड़क) लंबाई में फुटपाथ निर्माण कार्य, ड्रेन, एंगल ड्रेन निर्माण कार्य, यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य, फॉरेस्ट क्लीयरेंस कार्य व पथ बनाना एवं चौड़ीकरण का कार्य दो माह में शुरू किया जायेगा.
इस पर कुल 7305.77 लाख खर्च होगा. यह बातें शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने पटना शहर के सड़कों की वैकल्पिक व्यवस्था, नये सड़कों के निर्माण एवं सड़कों के चौड़ीकरण के संबंध में पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि रास्ते में पड़ने वाले इंदिरा भवन की बाउंड्री को दूसरी जगह शिफ्ट करने, ललित भवन के पास सरकारी आवास के चहारदीवारी को चार दिनों के अंदर हटाने, 15 दिनों के अंदर नगर आयुक्त से एनओसी प्राप्त करने आदि की बात कही. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रास्ते में पड़ने वाले 100 विद्युत पोल को कार्यपालक अभियंता विद्युत 15 दिनों के अंदर शिफ्ट करेंगे.
मार्ग में पड़ने वाले 100 पेड़ को काटने के लिए रेंजर एवं सहायक अभियंता विद्युत सर्वे कर एस सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे तथा पेड़ को हटायेंगे और नगर निगम से एनओसी प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी, पटना आदित्य कुमार, नगर आयुक्त केशव रंजन, पुलिस अधीक्षक यातायात पीके दास, आयुक्त के सचिव कृत्यानंद सिंह सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
हटाना होगा अतिक्रमण
बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि बेली रोड के आशियाना मोड़ फ्लाईओवर पिलर नं 35 से बीएम 05 एवं अरण्य भवन सहित पीर अली मार्ग भाया बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कार्यालय तक 1.71 किमी पथ का कार्य दो माह के अंदर प्रारंभ करें.
इस मार्ग में ड्रेन के उपर काफी लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया है, रास्ते में 25 बिजली का पोल है तथा 50 से अधिक पेड़ हैं. उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था को निर्देश दिया कि कार्य शुरू होने के पहले संबंधित विभाग से सहयोग लेकर अतिक्रमण हटाएं. सहायक अभियंता विद्युत पोल को दूसरी जगह शिफ्ट करें तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी मार्ग के 25 पेड़ को हटाएं.
आयुक्त ने दिये निर्देश
– जब काम शुरू होगा, तभी मार्ग में पड़ने वाले अतिक्रमण को हटाया जाये. 300 मी लंबाई में पक्का अतिक्रमण को अंचलाधिकारी नापी कराकर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देंगे.
– 1319.95 लाख की लागत से पटना के अंतर्गत बेली रोड से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के कुल 1.85 किमी के पथ का काम 15 दिनों में शुरू किया जायेगा.
– बेली रोड के प्रथम किमी में रूपसपुर फ्लाईओवर से रेलवे ओवरब्रिज के बीच एवं सर्विस पथ के दोनों तरफ कुल 340 मीटर पथांश लंबाई में चौड़ीकरण का कार्य एक महीने के अंदर शुरू करें.
– दानापुर-खगौल पथ के रेडियेन्ट स्कूल से उसरी चौक तक पथ के 4.10 किमी पथ का निर्माण कार्य एक महीने के अंदर प्रारंभ कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें