Advertisement
वाहन चालक पर हमला दो लोग गिरफ्तार
दानापुर : गुरुवार को दोपहर में शाहपुर थाने के चांदमारी में बोरिंग खराब करने का आरोप लगाते हुए निजी स्कूल के वाहन चालक विजेंद्र राय के घर में घुस कर दबंगों ने जानलेवा हमला करते हुए जम कर पिटाई की. जख्मी चालक विजेंद्र राय को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां […]
दानापुर : गुरुवार को दोपहर में शाहपुर थाने के चांदमारी में बोरिंग खराब करने का आरोप लगाते हुए निजी स्कूल के वाहन चालक विजेंद्र राय के घर में घुस कर दबंगों ने जानलेवा हमला करते हुए जम कर पिटाई की. जख्मी चालक विजेंद्र राय को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
परिजनों व ग्रामीणों के विरोध करने पर दबंगों ने हवाई फायरिंग की. ग्रामीणों ने एक आरोपित देवेंद्र राय को देशी पिस्तौल के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी विजेंद्र की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि देवेंद्र राय और सकलदेव सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद वर्षों से चल रहा है. उन्होंने बताया कि विवादित जमीन पर खेत पटवन के लिए बोरिंग है. सकलदेव सिंह और विजेंद्र में अच्छा संबंध है.
तीन-चार दिनों पहले बोरिंग किसी कारणवश खराब हो गयी. बोरिंग खराब करने में देवेंद्र को विजेंद्र के भतीजे राहुल पर शक था. इसी बात को लेकर देवेंद्र राय अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को राहुल को खोजते हुए आया. जब राहुल नहीं मिला, तो विजेंद्र के घर में घुस कर मारपीट की. थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सकलदेव सिंह के पुत्र मनीष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि जख्मी विजेंद्र के भतीजा राहुल के घर से एक देशी पिस्तौल बरामद की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement