30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई ट्रेनों का ठहराव नहीं

फतुहा : फतुहा जंक्शन दानापुर रेल मंडल का एक प्रमुख स्टेशन है. इस स्टेशन से प्रतिमाह रेलवे को करोड़ों रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है, पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इस स्टेशन से पैसेंजर और मेल की कुल 20 जोड़ी ट्रेनों का आना-जाना प्रतिदिन होता है. इस स्टेशन पर कुल […]

फतुहा : फतुहा जंक्शन दानापुर रेल मंडल का एक प्रमुख स्टेशन है. इस स्टेशन से प्रतिमाह रेलवे को करोड़ों रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है, पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. इस स्टेशन से पैसेंजर और मेल की कुल 20 जोड़ी ट्रेनों का आना-जाना प्रतिदिन होता है.
इस स्टेशन पर कुल सात प्लेटफाॅर्म हैं, लेकिन यात्रियों के लिए मात्र एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर ही शौचालय और अन्य यात्री सुविधाएं हैं. वहीं, प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3, 4, 5, 6 व 7 पर शौचालय, स्नानघर के अलावा अन्य सुविधाओं का अभाव है. वहीं, रेलवे यार्ड में सुविधा नहीं रहने के कारण यार्ड में काम करने वाले मजदूर जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं. रेलवे स्टेशन के दक्षिण शहर की एक बड़ी अाबादी रहती है और रेलवे गुमटी पार कर आना-जाना पड़ता है.
इसके चलते हादसे की आशंका बनी रहती है. इसके बावजूद उपरि पुल नहीं बनाया गया है. इतना ही नहीं आधा दर्जन ट्रेनों पटना-धनबाद इंटरसिटी ,हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस, राजगीर-वाराणसी एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर- बांका इंटर सिटी,ब्रह्मपुत्रा मेल, पटना-हावड़ा जनशताब्दी व पटना-सहरसा एक्सप्रेस के ठहराव हेतु कई बार रेलवे के आलाधिकारियों से मांग की गयी, पर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर फतुहा-इस्लामपुर रेल मार्ग के यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट घर खोला गया था, जिसके बंद रहने के कारण रेलयात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाना पड़ता है, जिसके कारण रेलयात्रियों की ट्रेन छूट जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें