30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अगलगी से निबटने में थानेदार मुखिया, बीडीओ की जिम्मेदारी तय

रणनीति. अग्निशमन विभाग ने संवेदनशील 10 जिलों में शुरू किया काम राजेश कुमार सिंह पटना : आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक पीएन राय ने अच्छी पहल की है. खास तौर से गांव में होने वाली घटनाओं को लेकर. उन्होंने घटना के बाद राहत पहुंचाने में […]

रणनीति. अग्निशमन विभाग ने संवेदनशील 10 जिलों में शुरू किया काम
राजेश कुमार सिंह
पटना : आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के महानिदेशक पीएन राय ने अच्छी पहल की है. खास तौर से गांव में होने वाली घटनाओं को लेकर.
उन्होंने घटना के बाद राहत पहुंचाने में आने वाली दिक्कतों को लेकर ग्राम स्तर पर काम करने का पूरा खाका खींचा है. इसके लिए पहले चरण में आग की घटनाओं के लिए चिह्नित प्रदेश के 10 संवेदनशील जिलों को लिया गया है. इसके लिए मुखिया, अंचलाधिकारी (सीओ), प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष तक की जिम्मेदारी तय की गयी है.
बाकायदा इसकी शुरुआत महानिदेशक ने खुद विभिन्न जिलों का दौरा
करके की है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो किसी भी आग की घटना में त्वरित
मदद मिल सकेगी. कम से कम नुकसान होगा.
10 ऐसे जिलों को चुना गया है, जहां सबसे ज्यादा आग की घटनाएं होती हैं. मुखिया, थानाध्यक्ष, अग्निशमन के लोगों को मिलाकर पूरी जिम्मेदारी तय की गयी है. इसका प्लान बनाकर दे दिया गया है. सबके सहयोग से ही इन घटनाओं से आसानी से निबटा जा सकेगा. इसको लेकर आठ जनवरी को वर्कशॉप भी करायी जायेगी.
-पीएन राय, महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं
मुखिया की जिम्मेदारी
पंचायत के अग्नि संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करना, जहां खतरा ज्यादा है. लोगों को अपने स्तर से जागरूक करना. हॉट स्पॉट चिह्नित करना. ग्राम स्तर पर कार्यरत विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी समूहों, कर्मियों (आंगनबाड़ी सेविका, टोला सेवक, पंचायत सदस्यों, जीविका, विकास मित्र, कृषि सलाहकार एवं अन्य सेल्फ हेल्प ग्रुप) के साथ एवं उनके माध्यम से जागरूकता फैलाना.
क्षमतावृद्धि का कार्यक्रम करना. इसमें अग्निशमन सेवा इसका सहयोग करेगी. प्रचार-प्रसार करना. इसके अलावा जलस्रोत्रों के मोविलाइजेशन का पूरा दायित्व. पंचायत के अंदर जलस्रोतों, पंपिंग सेटों का विवरण तैयार करना और अग्निशमन कार्यालय को उपलब्ध कराना. प्रत्येक गांव में अग्निशमन सेवा के सहयोग से प्रशिक्षित कर टीम तैयार करना, जो मुखिया के मार्गदर्शन में ग्रामीण जनता के बीच प्रशिक्षण, जागरूकता एवं क्षमतावृद्धि का कार्य करता रहे.
खलिहानों में फसल के सुरक्षित भंडारण के लिये भू स्वामियों को जागरूक करना. थ्रेसर मशीनों, हार्वेस्टर का लेखा-जोखा रखना एवं इसके ऑपरेटरों को प्रशिक्षित करना. अग्निकांड की सूचना तत्काल अग्निशमन कार्यालय को देना एवं निकतम मार्ग की सूचना देना.
वर्ष 2017 में 10 ऐसे जिलों के
सबसे अधिक प्रभावित पांच-पांच प्रखंड
– सीतामढ़ी : बेलसंड, पुपरी, परसौनी, डुमरा, सोनबरसा
– मुजफ्फरपुर : मुसहरी, कांटी, मोतीपुर, साहेबगंज, औराई
– औरंगाबाद : रफीगंज, नवीनगर, औरंगाबाद, गोह, दाउदनगर
– गया : इमामगंज, बोधगया, आमस, गया सदर, वजीरगंज
– मोतिहारी : संग्रामपुर, अरेराज, पहाड़पुर, चकिया, महेशी
– दरभंगा : बेनीपुर, बहादुरपुर, बिरौल, कुशेश्वर स्थान, घनश्यामपुर
– मधुबनी : बेनीपट्टी, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, जयनगर
– बेगूसराय : बेगूसराय, वीरपुर, बरौनी, भगवानपुर, तेघड़ा
– खगड़िया : खगड़िया, मानसी, बेलदौर, गोगरी, प्रभाता
– मुंगेर : मुंगेर सदर, हवेली खड़गपुर, बैरियापुर, जमालपुर, तारापुर
अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी
अग्नि सुरक्षा की व्यवस्थाओं के बारे में स्थानीय अग्निशमन कार्यालयों को सूचना देना. संवेदनशील स्थानों पर अग्निशमन वाहनों की प्रतिनियुक्ति रखने एवं आवासन, गैराज के लिए जिला पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर कार्रवाई करना. जागरूकता एवं क्षमता वृद्धि के कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार करना, लक्ष्य निर्धारित करना, स्वयं एवं अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को इस तरह के कार्यक्रमों को कराने के लिए प्रोत्साहन करना, स्वयं भाग लेना, इन सभी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करना.
टीवी, रेडियो के माध्यम से प्रचार, लिफलेट आदि प्रिंट कराकर देना, क्या करें-क्या न करें से संबंधित पैम्फलेट समूहों के बीच बंटवाना, प्रखंड के अंतर्गत वाटर हाईड्रेंट, पंपिंग स्टेशन से वाहनों को जलापूर्ति कराना, मुखिया को प्रशासनिक तथा वित्तीय सुविधा देना, पंचायत, गांव स्तर पर टाइम टेबल बनाकर जागरूकता कार्यक्रम कराना. खास बात यह कि सभी तरह के कार्यक्रम मार्च में अधिकतम सक्रियता से करना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें