17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अब हाईस्कूल के बच्चे भी बनेंगे कुशल

मैट्रिक परीक्षा से पहले दी जायेगी जानकारी, कौशल विकास के मिलेंगे टिप्स पटना : राज्य के सभी हाईस्कूलों के बच्चे भी कौशल विकास के टिप्स ले सकेंगे. स्कूली बच्चों को मैट्रिक परीक्षा से पहले कुशल युवा कार्यक्रम की पूरी जानकारी दे दी जायेगी, ताकि मैट्रिक के बाद 15 साल की आयु होने पर वे कौशल […]

मैट्रिक परीक्षा से पहले दी जायेगी जानकारी, कौशल विकास के मिलेंगे टिप्स
पटना : राज्य के सभी हाईस्कूलों के बच्चे भी कौशल विकास के टिप्स ले सकेंगे. स्कूली बच्चों को मैट्रिक परीक्षा से पहले कुशल युवा कार्यक्रम की पूरी जानकारी दे दी जायेगी, ताकि मैट्रिक के बाद 15 साल की आयु होने पर वे कौशल विकास ट्रेनिंग ले सकेंगे.
यह टिप्स हाई स्कूलों के साथ-साथ प्लस टू स्कूलों और सभी विश्वविद्यालयों के कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को भी दिये जायेंगे. कुशल युवा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों व हाई-प्लस टू स्कूलों को प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिया है.
राज्य सरकार के सात निश्चय के तहत ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ कार्यक्रम में एक कुशल युवा कार्यक्रम है. इसमें राज्य के 15 से 25 साल के वैसे युवा जो कम से कम मैट्रिक पास हैं, उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है.
कुशल युवा कार्यक्रम 240 घंटे का होता है जिसके लिए राज्य भर में प्रखंड व जिला स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र खोले गये हैं. इन प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन कंपनी, एजेंसी, सोसायटी, एनजीओ व निजी व्यक्ति करते हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने सभी कॉलेजों व हाई-प्लस टू स्कूलों को निर्देश दिया है कि कुशल युवा कार्यक्रम को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल-कॉलेजों में गोष्ठी, कार्यशाला व सम्मेलन का आयोजन करवाएं.
जिस क्षेत्र में स्कूल-कॉलेज हैं,
एजेंसी आयोजित करेगी कार्यशाला
प्रशिक्षण दे रही एजेंसी से गोष्ठी और कार्यशाला करवाया जाये, ताकि इसका लाभ स्कूल-कॉलेजों में पढ़ रहे बच्चे ले सकें. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने निर्देश दिया है कि अगर कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने वाली एजेंसी या कंपनी स्कूल-कॉलेज से संपर्क करती है तो उनके कार्यक्रम करने की अनुमति देंगे.
इससे स्कूल-कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी मिल सकेगी. हाई स्कूल के बच्चे मैट्रिक के बाद व प्लस टू और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं पढ़ाई जारी रखते हुए कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें