Advertisement
अलाव जलने से लोगों को मिली राहत
फुलवारीशरीफ : नगर पर्षद ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए फुलवारीशरीफ के छह स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है. शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव, मस्जिद चौराहा, खोजाई इमली, राष्ट्रीयगंज व नया टोला के निकट अलाव की व्यवस्था की गयी है. इससे रिक्शा व ठेलाचालक समेत राहगीरों को राहत मिली है. रिक्शाचालक मो […]
फुलवारीशरीफ : नगर पर्षद ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए फुलवारीशरीफ के छह स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है. शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव, मस्जिद चौराहा, खोजाई इमली, राष्ट्रीयगंज व नया टोला के निकट अलाव की व्यवस्था की गयी है. इससे रिक्शा व ठेलाचालक समेत राहगीरों को राहत मिली है.
रिक्शाचालक मो मुन्नु ने कहा कि अलाव जलने से कुछ राहत मिली है. ठेलाचालक विजय ने कहा कि खुले आसमान के नीचे रात गुजरती है. फुलवारी में एक भी रैनबसेरा नहीं है जिस कारण मजदूरों को तकलीफ होती है. इस बाबत पूछे जाने पर नगर सभापति मो आफताब आलम ने कहा कि भूमि की निशानदेही की जा रही है,अगर भूमि मिल जाती है, तो रैनबसेरे का निर्माण कराया जायेगा.
मनेर.अंचलाधिकारी अंजू सिंह ने जारी शीतलहर के मद्देनजर मनेर नगर पंचायत और आसपास के गांवों में अलाव का व्यवस्था की गयी है.
मसौढ़ी. जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में मंगलवार को पुनपुन नदी घाट, प्रखंड चौराहा व अस्पताल समेत कई जगहों पर अलाव जलाया गया .मौके पर सीओ अंजनी कुमार सिन्हा एवं मुखिया सतगुरु प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे. इधर, धनरूआ में अब तक प्रशासन के द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं करने से मुखिया संगीता देवी, पूर्व मुखिया योगेंद्र चंद्रवंशी, प्रखंड जदयू अल्पसंख्यक के अध्यक्ष मो शाहिद ने प्रखंड में अलाव नहीं जलने पर नाराजगी प्रकट की है.
पांच स्थानों पर जलाया गया अलाव
बाढ़ : अनुमंडल मुख्यालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों के आदेश पर बढ़ती ठंड से आम लोगों को राहत दिलाने के लिए पांच स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को सीओ के नेतृत्व में अनुमंडल अस्पताल, भुनेश्वरी चौक, कचहरी चौक सहित अन्य जगहों पर अलाव जलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement