Advertisement
20 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा राज्यपाल का विमान, एलायंस एयर की सेवा 31 जनवरी तक रद्द
पटना : एलायंस एयर की पटना से लखनऊ होते हुए भोपाल जानेवाली विमान सेवा एलएलआर 694 को खराब मौसम को देखते हुए 31 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. एलायंस की फ्लाइट पिछले दो दिनों से कम दृश्यता से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण लगातार रद्द की जा रही थी. चार्टर्ड विमानों की […]
पटना : एलायंस एयर की पटना से लखनऊ होते हुए भोपाल जानेवाली विमान सेवा एलएलआर 694 को खराब मौसम को देखते हुए 31 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. एलायंस की फ्लाइट पिछले दो दिनों से कम दृश्यता से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण लगातार रद्द की जा रही थी.
चार्टर्ड विमानों की लैंडिंग में भी हो रही परेशानी: चार्टर्ड विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ भी एटीसी की समस्या को बढ़ा रही है.कम दृश्यता से उत्पन्न समस्याओं के कारण इनको स्वीकृति देने में भी पटना एयरपोर्ट प्रबंधन को कई बार सोचना पड़ रहा है. सरकारी विमानों की आवाजाही तो जारी है, लेकिन गिने-चुने प्राइवेट विमानों को ही लैंड करने की सुविधा दी जा रही है. हालांकि लोगों को ध्यान में रखते हुए पांच जनवरी को प्रख्यात कथावाचक मुरारी बापू के विमान को लैंड करने की इजाजत दे दी गयी है.
– रद्द होनेवाली फ्लाइट
– गो एयर (G8150) पटना-दिल्ली
– इंडिगो (6E508) पटना-दिल्ली
– इंडिगो (6E) पटना-बेंगलुरु
फ्लाइट की जानकारी लेते यात्री (बायें). दोपहर 12:38 पर पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के बीच लैंड करता विमान.
20 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा राज्यपाल का विमान
मंगलवार को 20 मिनट तक राज्यपाल सत्यपाल मलिक का विमान हवा में चक्कर लगाता रहा.वजह पार्किंग बे का खाली नहीं होना रहा. राज्यपाल जेट एयरवेज की फ्लाइट JAI370 से दिल्ली से पटना आ रहे थे. धुंध व कोहरे का असर मंगलवार को भी पटना एयरपोर्ट पर पड़ा और यहां से संचालित होने वाली ज्यादातर फ्लाइट देर से उड़ीं. तीन फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. इंट्री गेट के सामने लंबी लाइन मंगलवार को भी दिखी. हालांकि शाम पांच बजे तक भीड़ खत्म हो गयी थी.
एयर एंबुलेंस की लैंडिंग में भी आ रही समस्या
मौसम की मार एयर एंबुलेंस पर भी पड़ रहा है. विजिबिलिटी में देरी से किसी एयर एंबुलेंस का स्वीकृति कॉल आते ही यह सोचकर एटीसी के अधिकारियों के पसीने छूटने लगते हैं कि उपलब्ध थोड़े समय में कैसे उनके उतरने और उड़ने का स्लॉट निकाला जाये. पार्किंग स्पेस में जगह निकालना भी चुनौतीपूर्ण होता है. ऐसी ही जटिल परिस्थितियों में दिल्ली से आयी एक एयर एंबुलेंस को पटना एयरपोर्ट से अहमदाबाद भेजा गया.
– 12:38 में उतरा पहला विमान : दृश्यता की कमी के कारण दोपहर 12:38 पर पटना एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग हुई. गो एयर की बेंगलुरु से पटना आनेवाली फ्लाइट G8272 सबसे पहले लैंड हुई. उसके बाद स्पाइस जेट और फिर इंडिगो की फ्लाइट लैंड हुई. दोपहर 1:08 में पटना से बेंगलुरु के लिए गो एयर की फ्लाइट G8273 ने सबसे पहले टेकऑफ किया.
उसके बाद स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट उड़ीं और विमानों के उड़ने-उतरने का सिलसिला शुरू हो गया, जो रात 10 बजे तक चलता रहा.
– टेंट के बाहर कुर्सियां खींच धूप में बैठे दिखे
लोग : जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये टेंट के भीतर जितने लोग बैठे थे, उससे भी अधिक लोग टेंट के बाहर कुर्सियों को खींच कर धूप में बैठे दिखे. टेंट के पास पानी व चलंत शौचालय की व्यवस्था के कारण यात्रियों को राहत मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement