36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : क्लाइमेट चेंज से सिमट रहा सर्दी का सीजन, 45 की जगह 20 दिन ही पड़ रही कड़ाके की सर्दी

पटना : कड़ाके की ठंड अपने चरम पर है. जनवरी के शुरुआती दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान अंतर लगातार कम हो रहा है. एक तरफ लोग सर्दी का मजा ले रहे हैं, वहीं कई लोगों के लिए सर्दी परेशानी का सबब बन रहा है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों […]

पटना : कड़ाके की ठंड अपने चरम पर है. जनवरी के शुरुआती दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान अंतर लगातार कम हो रहा है. एक तरफ लोग सर्दी का मजा ले रहे हैं, वहीं कई लोगों के लिए सर्दी परेशानी का सबब बन रहा है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों के सर्दी को याद करें तो इस मौसम के समयावधि में कमी आई है. बीते दो तीन वर्षों में ठंड का मौसम अपने नेचर में बदलाव कर रहा है.
बदलाव है कि पहले जहां सर्दी का मौसम लगभग चार महीने के लिए रहता था. एक माह से अधिक कड़ाके की ठंडक पड़ती थी, लेकिन अब ठंडक का सीजन यानी पूरे मौसम का टाइम कम दिनों के लिए हो गया है. सामान्यतौर पर 45 दिनों तक पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी अब करीब 20 दिनों की ही रह गयी है. दो तीन वर्ष के जाड़े के मौसम पर नजर डालें तो अब मात्र दो माह के लिए ठंडक पड़ रही है. बदलाव चिंता का विषय भी है.
20 दिसंबर से दस जनवरी तक कड़ाके की ठंडक : बीते दो तीन वर्षों से कड़ाके की ठंडक का समय बीस दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आता है.
कोहरे का प्रभाव मौसम पर देखा जा रहा है. जनवरी के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान हो जाता है. वहीं दस जनवरी जाते-जाते मौसम में गर्माहट शुरू हो जाती है. कोहरे का प्रभाव फीका पड़ जाता है. इस बार भी 20 दिसंबर के बाद से तापमान में गिरावट आयी है.
इसके बाद जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी सता रही है.
ऐसे समझें जाड़े के समय की सिकुड़न: दिसंबर 2010 में औसतन न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस था. इसके बाद दिसंबर 2011 में भी न्यूनतम तापमान का औसत भी आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान था राज्य में 9 जनवरी, 2013 को. उस दिन सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड रहा है. इसके बाद उसी दिन गया का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
4 के बाद बदलाव
मौसम केंद्र के अनुसार चार जनवरी के बाद मौसम में बदलाव आयेगा. दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक चरण सिंह ने बताया कि चार जनवरी से कोहरा कुछ एक जगह पर मिलेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान बढ़ने लगेगा. इसके साथ ही आसमान साफ होने से धूप निकलने की संभावना रहेगी.
बिजली की खपत बढ़ी
ठंड के बढ़ते ही बिजली की खपत भी बढ़ गयी है. पेसू एरिया में पिछले दो दिनों में बिजली की खपत 309 मेगावाट से बढ़ कर 363 और 382 मेगावाट हो गयी है. इसकी मृुख्य वजह हीटर का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल है. इन दिनों शहर के ज्यादातर घरों में हीटर या हीट कनवेक्टर का इस्तेमाल हो रहा है.
अधिकतम लोड (मेगावाट में)
ग्रिड 2 दिसंबर 1 जनवरी 2 जनवरी
जंक्कनपुर 46 63 67
मीठापुर 20 31 27
खगौल 66 55 60
गायघाट 42 45 47
फतुहा 11 11 10
कटरा 75 72 67
दीघा 33 48 51
करबिगहिया 47 50 59
सिपारा 2 2 3
कुल 309 363 382
रूम हीटर, जायफल और
सितोपलादि से नौनिहालों की सुरक्षा
नौनिहालों को कहीं इस कड़ाके की सर्दी में ठंढ़ न लग जाये. इसके लिए उन्हें रूम हिटर की गर्माहट दी जा रही है. वहीं,उनके खान-पान का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बच्चों की आया भी 24 घंटे बच्चों की नैपियों को बदल रही हैं. साथ ही बच्चों की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उनके नैपी बदलने से लेकर उनके भोजन को लेकर बच्चों की आया अलर्ट हैं.
ताकि बच्चों को इस कड़ाके की सर्दी से बचाया जा सकें. प्रयास भारती नामक गोद लेनेवाली सरकारी एजेंसी में कुल 26 बच्चे रह रहे हैं. इनमें दो महीने से लेकर पांच वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चे हैं. ठंढ को देखते हुए एजेंसी की ओर से रूम हिटर की व्यवस्था कर दी गयी है. इसके अलावा बच्चों को जायफल और सितोपलादि के उपचार किये जा रहे हैं.
बिहटा में ठंड से अधेड़ की मौत, कोहराम
बिहटा : मंगलवार को अहले सुबह प्रखंड के अमहारा गांव में ठंड से 40 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातम छा गया. मृतक की पहचान सलीम अंसारी स्व हजरत अंसारी का पुत्र के रूप में की जा रही है.
घटना के बाद मृतक की मां शाहिदा खातून ने बतायी कि रोज की भांति वह रात में खाना खा कर सो गया था. अचानक देर रात वह कंपकपाने लगा. घटना की सूचना पर परिजनों ने उसे आनन-फानन में उठाकर स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये. जहां से डॉक्टर ने ठंड लगने की बात कह प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें