Advertisement
स्टेशनों पर खुलेंगे मल्टी पर्पस स्टॉल
प्रभात रंजन पटना : रेलवे स्टेशनों पर अमूमन पत्र-पत्रिकाओं व खान-पान के अलग-अलग स्टॉल होते हैं. ये स्टॉल प्लेटफॉर्म पर एक ही जगह भी नहीं होते, जिससे यात्रियों को कभी-कभी परेशानी होती है. अब रेल यात्रियों की जरूरत की सभी वस्तुएं प्लेटफॉर्म पर एक ही जगह मिले, इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने कार्य-योजना तैयार किया […]
प्रभात रंजन
पटना : रेलवे स्टेशनों पर अमूमन पत्र-पत्रिकाओं व खान-पान के अलग-अलग स्टॉल होते हैं. ये स्टॉल प्लेटफॉर्म पर एक ही जगह भी नहीं होते, जिससे यात्रियों को कभी-कभी परेशानी होती है.
अब रेल यात्रियों की जरूरत की सभी वस्तुएं प्लेटफॉर्म पर एक ही जगह मिले, इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने कार्य-योजना तैयार किया है. योजना के तहत दानापुर रेलमंडल के ए-वन व ए श्रेणी के स्टेशनों पर मल्टी पर्पस स्टॉल खोले जायेंगे. इसके लिए निजी एजेंसी को चयनित किया गया है.
यह एजेंसी जल्द ही दानापुर रेलमंडल के ए-वन व ए श्रेणी के स्टेशनों पर मल्टी पर्पस स्टॉल लगायेगी. रेल यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसको लेकर मल्टी पर्पस स्टॉल शुरू किया जा रहा है. मल्टी पर्पस स्टॉल पर सिर्फ खान-पान, पानी के बोतल व पत्र-पत्रिकाएं ही नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण दवाएं, बच्चों के डायपर और अन्य समान भी मिलेंगे. इससे रनिंग ट्रेनों के यात्रियों को जरूरत के समान खरीदने में आसानी होगी. पटना जंक्शन ए-वन श्रेणी के स्टेशनों में शामिल है.
यहां सबसे पहले मल्टी पर्पस स्टॉल की शुरुआत होगी. जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक व दस पर स्टॉल खोलने के बाद दूसरे प्लेटफॉर्म पर स्टॉल का विस्तार किया जायेगा. इसके बाद दानापुर रेलमंडल की ए श्रेणी के स्टेशन जैसे बक्सर, आरा, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब, मोकामा, बख्तियारपुर, जमुई, किऊल और पाटलिपुत्र पर स्टॉल शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement