नगर पर्षद की बैठक में लिया गया निर्णय
Advertisement
अब दानापुर में भी उठेगा डोर-टू-डोर कचरा
नगर पर्षद की बैठक में लिया गया निर्णय दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में शनिवार को बोर्ड की साधारण बैठक पर्षद की मुख्य पार्षद डाॅ अनु कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पर्षद के उपमुख्य पार्षद राज किशोर यादव ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन के तहत नगर को स्वच्छ व सुंदर […]
दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में शनिवार को बोर्ड की साधारण बैठक पर्षद की मुख्य पार्षद डाॅ अनु कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पर्षद के उपमुख्य पार्षद राज किशोर यादव ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन के तहत नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए डोर-टू-डोर कचरा उठाव किया जायेगा. इसको लेकर जनवरी माह से प्रत्येक घर से 25 रुपये प्रतिमाह वसूली की जायेगी. मैरेज हाॅलवालों से 1500, सितारा होटलवालों से 5000, दुकानदार से 750 , क्लिनिक व दवा दुकानों से 150 रुपये प्रतिमाह की वसूली की जायेगी, जबकि बीपीएल परिवारों को इससे मुक्त रखा जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
श्री यादव ने कहा कि वार्ड पार्षदों ने नगर में पुन: चुंगी वसूली करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है. श्री यादव ने शत-प्रतिशत टैक्स वसूली नहीं किये जाने पर कर संग्राहक को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि बकाया टैक्स वसूली करने के लिए एजेंसी के माध्यम से वसूली करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
12 फुट के रोड में अपार्टमेंट निर्माण की शिकायत : वार्ड पार्षद 20 की गीता देवी ने कहा कि 12 फुट के रोड में अपार्टमेंट निर्माण कराये जाने पर लिखित शिकायत की. इस पर श्री यादव ने कहा कि इसकी जांच सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि पर्षद क्षेत्र में व्यापार करनेवालों को पर्षद से व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस लेना होगा. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, वार्ड पार्षद राज कुमार यादव, परमेश्वर राय, अखिलेश कुमार, पूनम देवी, कलावती देवी, रेणु राकेश, संगीता देवी , आशा देवी, पार्वती देवी, दीपक कुमार, गोपाल प्रसाद , रंजीत कुमार व प्रधान लिपिक उमाशंकर प्रसाद मौजूद थे.
बैठक में अलाव जाने पर चर्चा
खगौल. शनिवार को नगर पर्षद के सभागार में नगर अध्यक्ष रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पेठिया बाजार में शौचालय, खराब स्ट्रीट लाईट व साफ-सफाई के साथ नगर में बढ़ते ठंड को देखते हुए अलावा जलाने पर चर्चा की गयी. इसके अलावा शव वाहन खरीदने, नगर पर्षद संचालित सामुदायिक भवन में बिजली के साथ उसका किराया बढ़ाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. वहीं, वार्ड पार्षद भरथ पोद्दार ने बताया कि नगर पर्षद की ओर से नगर की सड़कों का बिना वर्गीकरण किये टैक्स की वसूली की जा रही थी.
जनता की मांग पर लोक निवारण में शिकायत के बाद करीब दो वर्ष के बाद सफलता मिली. बैठक में उपाध्यक्ष अविनाश कुमार पिंटू, रितेश कुमार बिट्टू, इंदु देवी, सरिता शर्मा, मानो देवी, रीना कुमारी, दीपक पासवान, समीमा खातून,आरती,अलका आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement