Advertisement
3.5 करोड़ से गांधी मैदान का फिर सौंदर्यीकरण शुरू
गांधी मैदान की चारों तरफ पाथ वे पर लगेंगे रंग-बिरंगे पेभर ब्लॉक व चेकर्स रेड टाइल्स पटना : गांधी मैदान के चारों तरफ पाथ वे पर साइड में चॉकलेटी ग्रे, पीला एवं लाल रंग का पेभर ब्लॉक व चेकर्स रेड टाइल्स लगाया जायेगा. वर्तमान में निर्मित पीसीसी पाथ वे के ऊपर टाइल्स लगेगा. इसके दोनों […]
गांधी मैदान की चारों तरफ पाथ वे पर लगेंगे रंग-बिरंगे पेभर ब्लॉक व चेकर्स रेड टाइल्स
पटना : गांधी मैदान के चारों तरफ पाथ वे पर साइड में चॉकलेटी ग्रे, पीला एवं लाल रंग का पेभर ब्लॉक व चेकर्स रेड टाइल्स लगाया जायेगा. वर्तमान में निर्मित पीसीसी पाथ वे के ऊपर टाइल्स लगेगा.
इसके दोनों तरफ 0.45–0.45 मीटर पेभर ब्लॉक लगाये जायेंगे. बीच में 1.8 मीटर में मोरम ट्रैक बनाया जायेगा, ताकि नियमित वाकरों को किसी तरह की कोई कठिनाई न हो. गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने गांधी मैदान का निरीक्षण करने के बाद 3.5 करोड़ के लागत की इस सौंदर्यीकरण योजना की शुरुआत की. इस दौरान आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान सिटी स्क्वायर के रूप में विकसित होगा. छह माह के अंदर यह आकर्षण का केंद्र बनेगा.
जॉगिंग ट्रैक से सटे लगेंगे 150 कलात्मक बेंच
आयुक्त ने बताया कि नियमित रूप से गांधी मैदान में टहलनेवाले लोगों ने मैदान के चारों तरफ पाथ वे कच्चा रखने की मांग की थी. उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिया गया है कि जॉगिंग ट्रैक के सटे-सटे कुल 150 कलात्मक बेंच लगाये जायेंगे, जो रॉट आयरन बेंच लकड़ी के साथ होगा. सभी बेंच रंगीन, आकर्षक एवं कलात्मक होंगे.
ड्रेनेज सिस्टम भी होगा दुरुस्त, खर्च होंगे 25 लाख
आयुक्त ने निर्देश दिया कि गांधी मैदान के चारों तरफ ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जायेगा. चारों तरफ जो ड्रेनेज बना हुआ है, उसे थोड़ा नीचे कर उसमें छेद किया जाये. उन्होंने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता तारणी सिंह एवं नगर निगम के कार्यपालक अभियंता विजय लाल को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य योजना बना कर अवगत कराएं कि वर्षा का पानी गांधी मैदान में इकट्ठा न हो. इसके लिए 25 लाख तक की राशि मुहैया करायी जा सकती है. गांधी मैदान में बरसात का पानी किसी भी स्थिति में जमा न हो.
ट्रैक निर्माण में पेड़ों को नुकसान नहीं : प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि जॉगिंग ट्रैक के निर्माण के दौरान किसी भी पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा, बल्कि एलाइनमेंट में पेड़ आ रहा हो, तो जॉगिंग ट्रैक को कर्व कर पेड़ के बगल से निकाला जायेगा. बुडको के कार्यपालक अभियंता को सैंपल के तौर पर 50 मीटर में टाइल्स का डिजाइन लगाकर दिखाने को कहा गया. डिजाइन सही रहने पर आगे टाइल्स लगायी जायेंगी.
चारों तरफ लगाये जायेंगे नये पेड़ : उन्होंने कहा कि मैदान के चारों तरफ नये पेड़ लगाये जाएं, ताकि गांधी मैदान की खूबसूरती एवं हरियाली बनी रहे. मैदान के चारों तरफ खूबसूरत वृक्ष लगे रहेंगे. निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने पेभर ब्लॉक का हाथ से छूकर निरीक्षण किया तथा कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि पेभर ब्लॉक रंगीन ही लगाएं तथा पेभर ब्लॉक उच्च गुणवत्ता का हो. निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ पटना नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement