22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया टैक्स नहीं देने पर बाटा फैक्टरी की होगी कुर्की-जब्ती

दानापुर : बकाया टैक्स नहीं देने पर बाटा फैक्टरी का कुर्की जब्ती करने की तैयारी में नगर पर्षद प्रशासन जुट गया है. बकाया टैक्स का भुगतान करने के लिए कई बार पर्षद प्रशासन ने फैक्टरी के मैनेजर को पत्र भेजा, पर इसके बाद भी फैक्टरी द्वारा बकाया टैक्स राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है. […]

दानापुर : बकाया टैक्स नहीं देने पर बाटा फैक्टरी का कुर्की जब्ती करने की तैयारी में नगर पर्षद प्रशासन जुट गया है. बकाया टैक्स का भुगतान करने के लिए कई बार पर्षद प्रशासन ने फैक्टरी के मैनेजर को पत्र भेजा, पर इसके बाद भी फैक्टरी द्वारा बकाया टैक्स राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है.
पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि बाटा फैक्टरी पर पिछले 9-10 साल से करीब 35 लाख रुपये टैक्स बकाया था. कई बार बाटा फैक्टरी के मैनेजर को बकाया टैक्स भुगतान करने के लिए कर्मचारी गये और पत्र भी भेजा गया, परंतु फैक्टरी के मैनेजर द्वारा बकाया टैक्स भुगतान करने में टालमटोल नीति अपनाया जा रही थी.
इसको लेकर पर्षद प्रशासन ने बकाया टैक्स का भुगतान करने के लिए बाटा फैक्टरी पर हाईकोर्ट में मामला दायर किया था. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद फैक्टरी के मैनेजर ने पिछले मार्च में 21 लाख रुपये टैक्स जमा कराया था. उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले मार्च तक बकाया टैक्स भुगतान करनेवालों का लेट फाइन माफ करने की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि 2013 के बाद से फैक्टरी पर टैक्स बकाया है. श्री प्रसाद ने बताया कि फैक्टरी के लाइसेंस का नवीकरण के लिए आवेदन आया है.
उन्होंने बताया कि लाइसेंस नवीकरण पर रोक लगा दी गयी है और शेष बकाया टैक्स के भुगतान का निर्देश दिया गया है. अगर समय पर बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता है तो फैक्टरी की कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया के लिए कोर्ट में शरण लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बड़े टैक्स बकायेदारों की सूची बनाकर नोटिस भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें