36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस पाइप लाइन बिछाने के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण

मोकामा : प्रखंड के मरांची गांव में गैस पाइप लाइन बिछाने के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुटता दिखायी. हल्दिया–बरौनी गैस पाइप लाइन घनी आबादी से होकर बिछायी जा रही है, जिसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता किसान नेता अरविंद सिंह ने की. मौके पर मुखिया रामकुमार सिंह, जदयू नेता पवन कुुमार, लुसी […]

मोकामा : प्रखंड के मरांची गांव में गैस पाइप लाइन बिछाने के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुटता दिखायी. हल्दिया–बरौनी गैस पाइप लाइन घनी आबादी से होकर बिछायी जा रही है, जिसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता किसान नेता अरविंद सिंह ने की. मौके पर मुखिया रामकुमार सिंह, जदयू नेता पवन कुुमार, लुसी सिंह, अमर सिंह आदि मौजूद थे.
बैठक में लोगों ने पाइप बिछाने का काम रोकने का निर्णय लिया. ग्रामीणों का कहना है कि टाल इलाके व गांव के पास रेलवे की प्रर्याप्त जमीन है. इसके बावजूद मरांची के किसानों की उपजाऊ जमीन को बर्बाद किया जा रहा है. वहीं, आबादी के बीच गैस पाइप लाइन से भविष्य में खतरे की आशंका भी बनी रहेगी. मालूम हो कि मरांची में गत एक वर्ष से पाइप लाइन बिछाने को लेकर गतिरोध जारी है. पाइप बिछाने का काम गेल इंडिया कंपनी कर रही है. पिछले वर्ष जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया था, लेकिन कंपनी व ग्रामीणों के बीच सहमति नहीं बन सकी थी.
टाल में पानी आ जाने को लेकर तकरीबन छह महीने से पाइप लाइन का काम ठप था. हाल ही में कंपनी ने पाइप बिछाने का काम शुरू किया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध को लेकर बड़हिया (लखीसराय) टाल के बाद पटना जिला अंतर्गत टाल इलाके में काम बाधित है. इस मामले में गेल इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि आम लोगों से सहमति के बाद ही काम शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें