36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाएं 30 को करेंगी विमर्श

ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड के वीमेन विंग की ओर से होगा आयोजन पटना : मुस्लिम महिलाओं के विभिन्न मुद्दों पर देश भर की मुस्लिम महिलाएं पटना में 30 दिसंबर को विमर्श करेंगी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की महिला विंग के तत्वावधान में यह आयोजन सुबह साढ़े दस बजे से लेकर दिन के […]

ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड के वीमेन विंग की ओर से होगा आयोजन
पटना : मुस्लिम महिलाओं के विभिन्न मुद्दों पर देश भर की मुस्लिम महिलाएं पटना में 30 दिसंबर को विमर्श करेंगी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की महिला विंग के तत्वावधान में यह आयोजन सुबह साढ़े दस बजे से लेकर दिन के ढाई बजे तक होगा. अशोक राजपथ स्थित अंजुमन इस्लामिया हॉल में इसका आयोजन किया जायेगा जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव हजरत मौलाना वली रहमानी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड महिला विंग की अध्यक्ष डॉ अासमां जेहरा शरीक होंगे.
इसके अतिरिक्त महजबीं नाज, नरगिस जहां बारवी अधिवक्ता, डॉ आइशा, डॉ गजाला इमाम, तबस्सुम परवीन, हुदा शहजाद, फरहत जहां, रजिया सुलताना, बाजगा अंजुम, नाहीद तलत, मुमताज जहां, शाजिया महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर बात करेंगे. इसमें वैवाहिक समस्याएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, धार्मिक मसले जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी बात होगी. इन समस्याओं की वजह से समाज में बहुत भ्रांति और गलतफहमियां फैली है. हज भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड के महिला विंग की बिहार संयोजक महजबीं नाज, नरगिस जहां, हुदा शहजाद, मुमताज जहां, बाजगा अंजुम ने बताया कि सम्मेलन दो सत्रों में चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें