Advertisement
अब 2019 में 13 जनवरी को मनेगा 352 वां प्रकाश पर्व
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 352 वां प्रकाश पर्व 2019 में 13 जनवरी को जन्म स्थान तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. दरअसल तख्त की मर्यादा के अनुसार श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पौष सूदी सप्तमी को मनाया जाता है. पौष सूदी सप्तमी […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 352 वां प्रकाश पर्व 2019 में 13 जनवरी को जन्म स्थान तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. दरअसल तख्त की मर्यादा के अनुसार श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पौष सूदी सप्तमी को मनाया जाता है. पौष सूदी सप्तमी अब 2018 में नहीं, बल्कि 2019 में होगी, क्योंकि बीत रहे 2017 में जहां 350 वां शताब्दी गुरुपर्व का आयोजन पांच जनवरी को तख्त साहिब में हुआ था. इसी का शुकराना व 351 वां प्रकाश पर्व 25 दिसंबर को तख्त साहिब में धूमधाम से मनाया गया.
तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह बताते हैं कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का अवतरण पौष सूदी सप्तमी वाले दिन 22 दिसंबर, 1666 को हुआ था. जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह के अनुसार तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पौष सूदी सप्तमी को ही प्रकाश पर्व मनाया जाता है.
अशोक राजपथ व पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू
पटना सिटी. शुकराना समारोह को लेकर बीते 22 दिसंबर से अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन बाधित था. खासतौर पर चौक से लेकर पूरब दरवाजा के बीच वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा था. नतीजतन लोग पैदल ही आवाजाही कर रहे थे. बुधवार से अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन आरंभ होने के बाद लोगों ने राहत ली है. कुछ इसी तरह की स्थिति गुरु गोबिंद सिंह पथ में भी थी. इस पथ में वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा था. यहां भी वाहनों का परिचालन आरंभ हो गया है. इसी प्रकार पीपा पुल पर भी अब वाहनों की आवाजाही आरंभ हो गयी है.
बताते चलें कि प्रशासन की ओर से प्रकाश पर्व को लेकर की गयी तैयारियों के तहत शहर में वाहनों के परिचालन का रूट प्लान बनाया गया था, जिसमें वाहनों के परिचालन का मार्ग बदला गया था.
पटना सिटी. बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा के जत्थेदार संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरीवाले कहते हैं कि गुरु महाराज का शताब्दी गुरुपर्व के शुकराना समारोह व 351 वें प्रकाश पर्व में यह संकल्प लिया है कि शहर को हरा-भरा किया जाये. इसके लिए राज्य सरकार व स्थानीय लोगों से सहयोग मांगा है.
सरकार ने अनमति दी, तो वे कार्य को पूर्ण करेंगे. इससे पहले बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में बाबा सुखविंदर सिंह सुख्खा व बाबा गुरविंदर सिंह ने शुकराना समारोह व 351 वें प्रकाश पर्व के सफल आयोजन में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सूबे के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों, जिला प्रशासन व संगठनों के सहयोग के लिए अभार जताया. सूबे की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना के लिए अरदास किया. जत्थेदार ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके, इसके लिए वे अपने स्तर से हर संभव मदद करेंगे.
पटना सिटी. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के शुकराना समारोह में शामिल होने यूके से आये गुरु नानक निष्काम सेवा जत्था के प्रमुख भाई साहिब भाई मोहिंदर सिंह ने कहा कि पटना साहिब के विकास के लिए वे कार्य करेंगे. सरकार इसके लिए अनुमति प्रदान करे.
उन्होंने यह भी कहा कि गंगा किनारे की जमीन पर शहर विकसित किया जा सकता है. इसके लिए भी वे कार्य करने को तैयार हैं. उन्होंने गुरु महाराज के प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के लिए बिहार सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद दिया.वे प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए लगभग 300 संगत को लेकर यूके से तख्त साहिब आये थे. बुधवार को वे संगत के साथ लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement