36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : परीक्षा दी नहीं, पर बोर्ड ने रिजल्ट पेंडिंग दिखा किया फेल

अनुपम कुमारी पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी टॉपर घोटाले के रूप में तो कभी स्क्रूटनी घोटाले की पोल खुलती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के प्रतिष्ठित हाई स्कूल सर जीडी पाटलिपुत्र हाई स्कूल का है, जिसमें मैट्रिक परीक्षा 2017 […]

अनुपम कुमारी
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी टॉपर घोटाले के रूप में तो कभी स्क्रूटनी घोटाले की पोल खुलती जा रही हैं.
ऐसा ही एक मामला राजधानी के प्रतिष्ठित हाई स्कूल सर जीडी पाटलिपुत्र हाई स्कूल का है, जिसमें मैट्रिक परीक्षा 2017 में प्रैक्टिकल मार्क्स के नाम पर पहले तो बोर्ड ने रिजल्ट पेंडिंग दिखा कर छात्र को फेल कर दिया और बाद में अपनी गलती छिपाने के नाम पर पेंडिंग के झूठे कारणों में स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया. जी हां, मैट्रिक स्टूडेंट विकास कुमार, रोल कोड 71012, रजिस्ट्रेशन नंबर 01733 क्रमांक नंबर 1709006 है. विकास कुमार ने मैट्रिक 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन फॉर्म भरा था, पर वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया.
सात विद्यालयों को शोकॉज : सात विद्यालयों को शोकॉज किया गया है. इनमें सर जीडी पाटलिपुत्र हाईस्कूल कदमकुआं, देवी दयाल हाईस्कूल पीरमुहानी कदमकुआं, हाईस्कूल बैरागीबाग, आरकेआवी हाईस्कूल मोकामा, एसएस गर्ल्स हाईस्कूल बाढ़, उत्क्रमित एमएस गवसपुर, फतुहा व एमकेआर गर्ल्स हाईस्कूल अराप शामिल हैं.
गलती थोप रहा है बोर्ड
बोर्ड अपनी गलती स्वीकारने के बजाय उसे विद्यालयों के ऊपर थोपने का काम कर रहा है. ऐसे में बोर्ड न केवल बच्चों का भविष्य खराब कर रहा है, बल्कि स्कूल की छवि भी बिगाड़ने का काम कर रहा है.
डॉ सुषमा रानी, प्राचार्य सर जीडी पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय
स्कूल को प्रैक्टिकल मार्क्स
नहीं भेजने पर भेजा था शोकॉज
बोर्ड ने सर जीडी पाटलिपुत्र हाई स्कूल को इस बात के लिए नोटिस भेज दिया कि स्कूल ने विकास कुमार का प्रैक्टिकल मार्क्स नहीं भेजा है. बोर्ड द्वारा जारी ओएमआर शीट पर विद्यालयों द्वारा प्रैक्टिकल मार्क्स भर कर भेजा जाना था. पर स्कूल में विकास कुमार की अनुपस्थिति के कारण स्कूल द्वारा कॉलम को रिक्त भेज दिया गया था. पर स्कूल स्तर से जब जांच की गयी तो पता चला की विकास कुमार ने मैट्रिक परीक्षा ही नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें