19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबंधक कमेटी ने जताया साध संगत का आभार

पटना सिटी : साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की अपार कृपा व मेहर से 350 वां प्रकाश पर्व एक साल तक शुकराना के तौर पर 351 वां गुरुपर्व मनाया गया. इसके लिए प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़, वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कबंलजीत कौर, महासचिव सरजिंदर सिंह व […]

पटना सिटी : साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की अपार कृपा व मेहर से 350 वां प्रकाश पर्व एक साल तक शुकराना के तौर पर 351 वां गुरुपर्व मनाया गया. इसके लिए प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़, वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कबंलजीत कौर, महासचिव सरजिंदर सिंह व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, शताब्दी गुरुपर्व चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह, मीडिया प्रभारी सदस्य आरएस जीत ने सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साध संगत की, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, केंद्र सरकार,
जत्थेबंदियों, धर्म प्रचार, निहंग सिंह, सामाजिक संस्था, बिहार वासियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों का आभार जताया है. कंगन घाट टेंट सिटी से सटे गतका स्थल पर पहुंचे पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आप सारे 352 वां प्रकाश पर्व में शामिल होने आओ, ऐसी ही तैयारी मिलेगी, मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रशासनिक अधिकारी व जनता ने सत्कार में अपने स्तर से किसी प्रकार की कमी नहीं की, इसके बाद भी कोई कमी दिखी हो तो माफ करना. आयोजन में पर्यटन सचिव पंकज कुमार, कला संस्कृति व नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, जिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल, वैशाली जिलाधिकारी रचना पाटिल, पर्यटन विभाग की प्रबंध निदेशक सुश्री इनायत खान, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज, वैशाली एसपी राकेश कुमार व नगर पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा पहुंचे थे, जबकि प्रबंधक कमेटी की ओर से महासचिव सरजिंदर सिंह, शताब्दी गुरुपर्व कमेटी चेयरमैन गुरेंद्र पाल, दमनजीत सिंह रानू, अमरजीत सिंह सम्मी, अमरजीत सिंह काल्ले समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें