Advertisement
बिहार : नये साल में पुलिस विभाग में भरे जायेंगे खाली पद
पटना : देश में खाली पड़े सिपाहियों और सब इंस्पेक्टर के पदों पर जल्दी तैनाती होगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो नये साल पर चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. पुलिस मुख्यालय की ओर से कवायद शुरू हो गयी है. बिहार राज्य पुलिस भरती बोर्ड के माध्यम […]
पटना : देश में खाली पड़े सिपाहियों और सब इंस्पेक्टर के पदों पर जल्दी तैनाती होगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो नये साल पर चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
पुलिस मुख्यालय की ओर से कवायद शुरू हो गयी है. बिहार राज्य पुलिस भरती बोर्ड के माध्यम से 10841 सिपाहियों और सब इंस्पेक्टरों की भर्ती होगी. एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि विभागीय व्यवस्थाओं को बेहतर करने को लेकर लगातार काम हो रहा है. खाली पड़े पदों को भरने पर जोर है. आने वाले कुछ सालों में खाली पड़े सभी पदों को भर लिया जायेगा.
कई माह पहले शुरू हुई थी कवायद :
खाली पड़े पदों को भरने के लिए कवायद काफी पहले शुरू हो गयी थी. सभी जिलों को सिपाही और दारोगा के खाली पड़े पदों का श्रेणीवार रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिये गये थे.
सभी जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद भर्ती की विभागीय प्रक्रिया शुरू हुई है. राज्य स्तर पर खाली पदों की समीक्षा हुई, इसके बाद तय किया गया कि 10841 पदों के लिए भर्ती शुरू की जाये. इसमें 9090 पद कांस्टेबल के हैं, 1751 सब इंस्पेक्टर के. एक प्रतिशत कोटा (खेल) से 17 सब इंस्पेक्टर लिये जायेंगे. यह भी अंतिम चरण में है. एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल की मानें तो नये साल में नियुक्ति दे दी जायेगी. अगले कुछ सालों में सभी खाली पदों को भर लिया जायेगा.
बिहार में कमी है जवानों की
राष्ट्रीय आैसत के मुकाबले बिहार की स्थिति ठीक नहीं है. राष्ट्रीय औसत के अनुसार एक लाख आबादी पर 143 पुलिसकर्मी होते हैं. परंतु बिहार में हालात उलट है. एक लाख लोगों की सुरक्षा का जिम्मा 70 पुलिसकर्मियों के कंधों पर होता है. 20 हजार सिपाही व 4 हजार दारोगा की बहाली के बाद प्रति 1 लाख की आबादी पर कर्मियों की संख्या 150 तक हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement