Advertisement
मन में जब अभिमान बढ़ता है तब बनता रावण
श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में बोले पंडित ताराचंद्र शास्त्री जी पटना : “कर से कर्म करहूं विधि नाना, मन राखेहूं जहां कृपा निधाना…संसारी जीव शरीर को देखते हैं और परमात्मा मन देखता है. पिता की आज्ञा का पालन करते हुए श्री राम ने 14 वर्ष वन में व्यतीत किया और अभिमान रुपी रावण का वध […]
श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में बोले पंडित ताराचंद्र शास्त्री जी
पटना : “कर से कर्म करहूं विधि नाना, मन राखेहूं जहां कृपा निधाना…संसारी जीव शरीर को देखते हैं और परमात्मा मन देखता है. पिता की आज्ञा का पालन करते हुए श्री राम ने 14 वर्ष वन में व्यतीत किया और अभिमान रुपी रावण का वध किया.
मनुष्य को श्रीराम के आदर्श का पालन करना चाहिए. शक्तिधाम दादी मंदिर में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में श्रीधाम वृन्दावन से पधारे पंडित श्रद्धेय श्री ताराचंद्र शास्त्रीजी के मुखारबिंदु से अमृतमयी वाणी में दिव्य कथा श्रीमद्भागवत कही गयी.
सोमवार के प्रसंग में शास्त्री जी ने बताया कि मन ही दशरथ है. जब मन रूपी दशरथ भक्ति में लग जाता है तब राम कि प्राप्ति होती है. जीवन में एक ही प्रयास होना चाहिए कि मन परमात्मा की भक्ति में लगा रहे. श्रीराम चरित्र अनुकरणीय व श्रीकृष्ण चरित्र दर्शनीय है.
गुरुदेव ने बताया कि मन जब अभिमान की तरफ बढ़ता है तब रावण बनता है और मन जब भक्ति में लग जाता है तो वह दशरथ बन राम रुपी पुत्र प्राप्त कर भव सागर से पार हो जाता है. शास्त्री जी ने चंद्रवंश का निरूपण करते हुए श्री कृष्ण जन्म महोत्सव की कथा सुन्दर भजन के साथ श्रवण करायी जिसमे मुख्य जजमान पोद्दार परिवार के साथ सभी भक्तों ने नाच गान करते हुए आनंद उत्सव मनाया .
भजनों का गायन श्रीधाम वृन्दावन से पधारे श्री धर्मराज जी ने किया, जिनका तबले पर साथ कन्हैया जी ने तथा आर्गन पर साथ नितिन जी ने दिया. साथ ही आचार्य प्रशांतजी के सानिध्य में पंडित राजाराम शास्त्री, वीरेंद्र शुक्ला व सुभाष शास्त्री ने मिल कर वेदमंत्रों का उच्चारण करते हुए शक्तिधाम परिसर को गूंजयमान कर दिया . वहीं गोपीकृष्ण शास्त्रीजी की मनमोहक झांकी ने सबका मन मोहित किया. आज के कार्यक्रम का संचालन आचार्य पंडित योगेश गर्ग ने किया.
आज पूज्य गुरुदेव श्रीकृष्ण बाललीला व गोवर्धन पूजा श्रवण करायेंगे. कथा में मुख्य यजमान पोद्दार परिवार के ओम प्रकाश पोद्दार, किशन पोद्दार, चंदा पोद्दार सहित अमर अग्रवाल, रमेश मोदी, पी के अग्रवाल, राजकुमार सर्राफ, सज्जन चौधरी सहित सैकड़ों कि संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement