Advertisement
बिजली कनेक्शन के लिए लगेगा कैंप
पटना : नये साल में हर घर बिजली पहुंचाने के लिए अनुमंडल स्तर से लेकर गांवों तक कैंप लगेगा. बिजली कंपनी व एजेंसी के अधिकारी लोगों के घरों में जाकर उन्हें जागरूक करेंगे और नया बिजली कनेक्शन भी देंगे. इसको लेकर बिजली कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल कुछ खास क्षेत्रों में ही […]
पटना : नये साल में हर घर बिजली पहुंचाने के लिए अनुमंडल स्तर से लेकर गांवों तक कैंप लगेगा. बिजली कंपनी व एजेंसी के अधिकारी लोगों के घरों में जाकर उन्हें जागरूक करेंगे और नया बिजली कनेक्शन भी देंगे. इसको लेकर बिजली कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल कुछ खास क्षेत्रों में ही कैंप लग रहा है लेकिन 2018 से इसे अभियान के रूप में चलाया जायेगा.
इस महीने के अंत तक सभी रेवेन्यू विलेज (राजस्व वाले गांव) में बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद सभी टोलों और हर घर तक बिजली पहुंचायी जानी है.
राज्य सरकार को अगले दो सालों में यह प्रक्रिया पूरी करनी है. इसी वित्तीय वर्ष से सभी घरों में बिजली पहुंचाने की केंद्र की सौभाग्य योजना और राज्य सरकार की हर घर बिजली पहुंचाने की योजना के लिए संयुक्त अभियान शुरू होगा. इससे तय समय से पहले हर घर को बिजली कनेक्शन दिये जायेंगे. बिजली कंपनी राज्य के गांवों, प्रखंडों, अनुमंडलों में कैंप लगायेगी. इसमें लोगों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिये जायेंगे. जो लोग कैंप में कनेक्शन लेने नहीं आयेंगे, बिजली कंपनी या एजेंसी के अधिकारी उनके घर जायेंगे और कनेक्शन लेने के लिए अनुरोध करेंगे. सरकार नये बिजली कनेक्शन में मीटर समेत अन्य राशि खर्च करेगी. बाद में उपभोक्ताओं के मासिक बिल से स्टॉलमेंट में इसे लिया जायेगा.
26 तक सभी गांव होंगे विद्युतीकृत, 27 को होगी घोषणा
बिहार के सभी रेवेन्यू गांवों में पहुंची बिजली पहुंचाने का काम 26 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. बिजली कंपनी ने इसको लेकर बचे गांवों तक 26 दिसंबर की शाम तक हर हाल में बिजली पहुंचाने का निर्देश दे दिया है.
इसके बाद 27 दिसंबर को राजधानी में एक समारोह आयोजित कर सभी रेवेन्यू गांवों में बिजली पहुंचने की घोषणा की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी घोषणा कर सकते हैं. राज्य के 39,073 रेवेन्यू गांवों में से बचे 2747 गांवों तक बिजली नहीं पहुंची थी. 2310 गांवों तक पिछले वित्तीय वर्ष तक बिजली पहुंचा दी गयी थी और राज्य सरकार ने 31 दिसंबर तक बचे 225 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, जो पांच दिनों पहले ही पूरा हो जाने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement