Advertisement
बिहार : खुदरा बाजार में दाल हुई 5रू महंगी, आम आदमी पर बढ़ेगा बोझ
पटना : दाल पर आयात शुल्क लगाने के निर्णय के बीच खुदरा बाजार में दाल की कीमत में पांच रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी हो गयी है. इससे एक बार फिर आम लोगों का बजट बिगड़ने वाला है. कारोबारियों की मानें, तो आनेवाले दिनों में दाल के भाव में तेजी आ सकती है. आयात शुल्क लगाये […]
पटना : दाल पर आयात शुल्क लगाने के निर्णय के बीच खुदरा बाजार में दाल की कीमत में पांच रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी हो गयी है. इससे एक बार फिर आम लोगों का बजट बिगड़ने वाला है.
कारोबारियों की मानें, तो आनेवाले दिनों में दाल के भाव में तेजी आ सकती है. आयात शुल्क लगाये जाने से स्टाॅकिस्टों की भारी लिवाली के कारण पटना की थोक मंडी में भी एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की तेजी शुक्रवार को देखी गयी थी. किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए सरकार ने तत्काल प्रभाव से चना और मसूर की दाल पर 30% का आयात शुल्क लगाने का फैसला किया है. राहतवाली बात यह है कि अरहर दाल पर आयात शुल्क नहीं बढ़ाया गया है. फिलहाल अरहर दाल पर 10 % आयात शुल्क लगता है. सरकार ने पीली मटर पर 50% आयात शुल्क लगाया है.
आम आदमी पर बढ़ेगा बोझ
चार-पांच माह पूर्व अरहर दाल की बढ़ी कीमतों से लोगों को कई माह तक परेशानी का सामना करना पड़ा था. आज खुदरा बाजार में अरहर दाल 70-75 रुपये, मसूर 50-55 रुपये, चना 75-80 रुपये, मूंग 80-85 रुपये किलो के स्तर पर बिक रहा है. बिहार राज्य खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा ने बताया कि दाल पर आयात शुल्क बढ़ाने से किसानों को राहत मिलेगी.
वहीं, आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा. आनेवाले दिनों में दाल के भाव में 5 रुपये प्रति किलो की तेजी आ सकती है. थोक मंडी के अनुसार काबली चना में 600 रुपये तेजी के बाद 8500 रुपये के स्तर पर आ गया. चना की कीमत भी 400 रुपये की तेजी के साथ 5000-5500 रुपये, चना दाल 500 रुपये की तेजी के साथ 5500-6500 रुपये व मसूर दाल 4000-4500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.
दलों पर आयात शुल्क बढ़ने से दालों के भाव में फिलहाल तेजी आयी है, जो तात्कालिक है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, यूपी तथा बिहार में इस बार दाल की फसल अच्छी हुई है. एक-दो सप्ताह के अंदर नयी फसल बाजार आ जायेगी. इसके बाद दाल के भाव में गिरावट आयेगी. साथ ही मुद्रा की तरलता में कमी रहने के कारण लोगों में क्रय शक्ति में कमी अायी है.
—ब्रजेश कुमार, संगठन सचिव, बिहार राज्य खाद्यान्न व्यवसायी संघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement