पटना : ट्रांसपोर्टरों की मांगें रविवार तक नहीं मानी गयीं तो सोमवार से ट्रांसपोर्टर पटना शहर का घेराव करेंगे. बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानुशेखर सिंह ने राज्य सरकार से 1972 की खनिज नियमावली को पूरी तरह लागू करने और इसके लिए जल्द से जल्द कार्यालय आदेश निकालने की मांग दोहराते हुए शनिवार को […]
पटना : ट्रांसपोर्टरों की मांगें रविवार तक नहीं मानी गयीं तो सोमवार से ट्रांसपोर्टर पटना शहर का घेराव करेंगे. बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भानुशेखर सिंह ने राज्य सरकार से 1972 की खनिज नियमावली को पूरी तरह लागू करने और इसके लिए जल्द से जल्द कार्यालय आदेश निकालने की मांग दोहराते हुए शनिवार को फिर से शहर घेराव का अल्टीमेटम दोहराया.
हालांकि इसके समय सीमा बढ़ा दी गयी है. बता दें कि शुक्रवार को दिये गये 24 घंटे के अल्टीमेटम का राज्य सरकार पर कोई असर नहीं दिखा. शनिवार को भी इस मामले में सरकार की कोई पहल सामने नहीं आने के बाद एसोसिएशन ने रविवार तक का समय दिया है.
न्यू बाईपास पर खड़ी रहीं गाड़ियां :
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का शनिवार को भी व्यापक असर दिखा. ट्रांसपोर्ट नगर में लोडिंग अनलोडिंग बंद रही और उसके आसपास दो हजार से अधिक ट्रक लगे रहे. बाजार समिति में भी 300-400 ट्रक खड़े दिखे. सबसे अधिक असर न्यू बाईपास पर दिखा. पटना से मनेर और बिहटा तक गाड़ियों के कारण जाम लगा रहा. बाढ़ में भी बड़ी संख्या में हाईवे पर ट्रक खड़े दिखे. कोइलवर पुल को हड़ताली ट्रक चालकों के द्वारा रह रह कर जाम किया जाता रहा. इस कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार रही. हालांकि पुलिस ने व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत की.
आपूर्ति पर दिखने लगा असर : छठे दिन भी ट्रकों की हड़ताल जारी रहने के कारण कई जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हुई. खाद्यान, फल और प्याज पर इसका विशेष असर दिखा. हालांकि अभी कीमतों पर कुछ खास असर नहीं दिख रहा है, लेकिन दो तीन दिन और रही तो असर पड़ना शुरू हो जायेगा.